Monday, Apr 29 2024 | Time 01:13 Hrs(IST)
image
बिजनेस


गोपाल स्नैक्स का आईपीओ छह मार्च को खुलेगा

गोपाल स्नैक्स का आईपीओ छह मार्च को खुलेगा

अहमदाबाद, 02 मार्च (वार्ता) गोपाल स्नैक्स लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) छह मार्च को खुलेगा।

कंपनी की ओर से शनिवार को यहां जारी बयान में कहा है कि गुजरात के राजकोट स्थित गोपाल स्नैक्स लिमिटेड कंपनी ने अपने पहले सार्वजनिक प्रस्ताव के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर का मूल्य बैंड 381 से 401 रुपये तय किया है। कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए छह मार्च बुधवार को खुलेगा और 11 मार्च सोमवार को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 37 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 37 इक्विटी शेयरों के गुणक में बोली लगा सकते हैं।

यह निर्गम पूरी तरह से 650 करोड़ रुपये तक की बिक्री का प्रस्ताव है।

यह कंपनी 'गोपाल' ब्रांड के तहत विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट उत्पादों की पेशकश करती है जिसमें नमकीन और गठिया जैसे स्नैक्स, वेफर्स, एक्सट्रूडर स्नैक्स और स्नैक पेलेट्स जैसे पश्चिमी स्नैक्स के साथ-साथ तेजी से बिकने वाले उपभोक्ता सामान सहित पापड़, मसाले, चना का आटा या बेसन, नूडल्स, रस्क और सोन पापड़ी शामिल हैं। 30 सितंबर 2023 तक इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में 276 एसकेयू के साथ 84 उत्पाद शामिल थे, जिससे विभिन्न प्रकार के स्वाद और प्राथमिकताओं को पूरा किया गया। इस कंपनी ने पूरे भारत में अपना विस्तार किया है, अपने उत्पादों को दस राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 523 से अधिक स्थानों पर बेच रही है। इस कंपनी के वितरण नेटवर्क में तीन डिपो और 617 वितरक शामिल हैं और इसके बिक्री और विपणन टीम में 741 कर्मचारी हैं।

अनिल.संजय

वार्ता

More News
विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

28 Apr 2024 | 11:51 AM

मुंबई 28 अप्रैल (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में गिरावट आने से 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर कम होकर लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 640.3 अरब डॉलर रह गया।

see more..
फेड के निर्णय पर रहेगी बाजार की नजर

फेड के निर्णय पर रहेगी बाजार की नजर

28 Apr 2024 | 11:26 AM

मुंबई 28 अप्रैल (वार्ता) भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों की दमदार लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह करीब एक प्रतिशत तक की बढ़त पर रहे घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक पर नजर रहेगी।

see more..
image