Friday, May 3 2024 | Time 11:28 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


पटना में हुआ रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर

पटना में हुआ रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर

पटना, 28 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन की मल्टीलैंग्वेज फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर पटना में किया गया।

फिल्म महादेव का गोरखपुर के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं।सह-निर्माता अरविंद सिंह और अमरजीत दहिया हैं। कार्यकारी निर्माता शंकर नारायणन हैं और राजेश मोहन ने फिल्म का निर्देशन किया है। इस फ़िल्म में रवि किशन दो अलग अलग महादेव के भक्त के रूप में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं । रवि किशन अभिनीत यह फ़िल्म देश विदेश में बड़े पैमाने पर सिनेपॉलिस द्वारा रिलीज की जा रही है।

फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर पटना में किया गया। फ़िल्म महादेव का गोरखपुर के प्रीमियर के अवसर पर अभिनेत्री मानसी सहगल, इंदु तम्बी,अभिनेता केयान उपस्थित रहे। इस अवसर पर अभिनेत्री मानसी सहगल ने कहा कि फिल्म महादेव का गोरखपुर भोजपुरी सिनेमा इतिहास की सबसे अद्भुत फिल्म है। इस फिल्म को बेहद बारीकी से तराशा गया है, जो दर्शकों को मनोरंजन के उच्च मानदंडों से रूबरू कराएगा। इसमें मेरी भूमिका भी शानदार है। फिल्म में रवि किशन मुख्य भूमिका में है जिनके साथ काम करने का अनुभव बेहद खास रहा। वहीं, इंदु तम्बी ने कहा कि यह फिल्म करके में बेहद खुश हूं। आज इसी के बदौलत पटना आई हूं। यहां के लोग बड़े प्यारे हैं। पटना की जनता का प्यार मिला, तो फिर हमारी फिल्म को सुपर हिट होने से कोई रोक नहीं सकता।

रवि किशन ने बताया कि फिल्म महादेव का गोरखपर अदभुत बनी हैं। इस फिल्म को हर देशवासियों को देखना चाहिए। ऐसी फिल्में रोज नहीं बनती। यह सिर्फ फिल्म नहीं, कला की एक अनोखी कृति है, जो भारतीय सिनेमा उद्योग को ख्याति को बढ़ाएगा। साथ ही यह भोजपुरी को नई पहचान दिलाएगा। यह पहली फिल्म होगी, जो अमेरिका में भी रिलीज हो रही है। साथ ही देश के बड़े मल्टीप्लेक्स में एक साथ रिलीज होगी। यह सभी कलाकारों के लिए भी उत्साहजनक है। हम दर्शकों से अपील करेंगे कि वे इस फिल्म को आप सभी लोग मिलकर 29 मार्च से जरूर देखें।

फिल्म के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन ने बताया कि रवि किशन स्टारर फिल्म महादेव का गोरखपुर 29 मार्च को रिलीज होने वाली है। यह देश की सभी भाषाओं का सबसे बड़ी थियेटर रिलीज होने वाली फिल्म है। यह भोजपुरी की पहली फिल्म होगी जो पैन इंडिया लगभग 150 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे सिने पोलिस देशभर में रिलीज कर रही है। उन्होंने बताया कि फिल्म महादेव का गोरखपुर अमेरिका के 12 सिनेमाघरों में भी रिलीज होगी। फिल्म यूपी, बिहार, असम और बंगाल की, तो उत्तर प्रदेश में 52, बिहार में 72 और बंगाल व असम में 23 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

वहीं फिल्म के निर्देशक राजेश मोहन ने बताया कि फिल्म महादेव का गोरखपुर” को हमने बिग स्केल पर बनाया है। यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा जगत की अबतक की सबसे अद्भुत फिल्म है, जैसा कि रवि किशन ने बताया। इसके अलावा फिल्म में दर्शकों को बहुत नयापन देखने को मिलेगा। उम्मीद है यह फिल्म देश भर में लोगों को पसंद आएगी।

रवि किशन की होम प्रोडक्शन रवि किशन प्रोडक्शन्स और वाया फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म महादेव का गोरखपुर के प्रस्तुतकर्ता सी सी शाह एंड संस हैं। फिल्म का म्यूजिक राईट जंगली म्यूजिक के पास है। कहानी साई नारायण ने लिखी है। डीओपी अरविंद सिंह हैं। म्यूजिक अगम अग्रवाल और रंजिन राज का है। एक्शन फैंटम प्रदीप का है। कोरियोग्राफी संतोष ने की है। लाइन प्रोड्यूसर अखिलेश राय हैं।

प्रेम

वार्ता

More News
मनीषा कोईराला से अदिति राव हैदरी को मिली थी एक्टिंग की प्रेरणा

मनीषा कोईराला से अदिति राव हैदरी को मिली थी एक्टिंग की प्रेरणा

03 May 2024 | 10:54 AM

मुंबई, 03 मई (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को एक्टिंग की प्रेरणा मनीषा कोईरालाा से मिली थी। संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित वेब सीरीज हीरामंडी-द डायमंड बाजार हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुयी है।

see more..
तीन मई 1913 को प्रदर्शित हुयी थी पहली भारतीय फिल्म राजा हरिश्चंद्र

तीन मई 1913 को प्रदर्शित हुयी थी पहली भारतीय फिल्म राजा हरिश्चंद्र

03 May 2024 | 10:47 AM

मुंबई, 03 मई (वार्ता) भारतीय सिनेमा जगत की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र तीन मई 1913 को को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म राजा हरिश्चंद्र का निर्माण दादा साहब फाल्के मूल नाम धुंडिराज गोविन्द फाल्के ने फाल्के फिल्म कंपनी के बैनर तले किया।

see more..
31 मई का रिलीज होगी छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान

31 मई का रिलीज होगी छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान

02 May 2024 | 3:47 PM

मुंबई, 02 मई (वार्ता) बच्चों के सुपरहीरो छोटा भीम पर आधारित छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान 31 मई को रिलीज होगी। एनिमेटेड कार्टून 'छोटा भीम' ने छोटे पर्दे पर खूब धमाल मचाया है। बच्चों का यह फेवरेट शो अब फिल्मी दुनिया में भी आने के लिए तैयार है।

see more..
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की 44वीं शादी सालगिरह पर बेटी ईशा देओल ने दी बधाई

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की 44वीं शादी सालगिरह पर बेटी ईशा देओल ने दी बधाई

02 May 2024 | 3:44 PM

मुंबई, 02 मई (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने माता-पिता हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की 44वीं शादी की सालगिरह पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

see more..
image