Friday, Apr 26 2024 | Time 21:26 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मनरेगा का लाभ आमजन तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता-पायलट

मनरेगा का लाभ आमजन तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता-पायलट

जयपुर, 10 जून (वार्ता ) राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना (मनरेगा) का लाभ अधिक से अधिक आमजन तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है वहीं महानरेगा में नियोजित श्रमिकों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करना भी हमारा दायित्व है।

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पायलट ने सिरोही में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि जिले की रेवदर और आबूरोड सहित जिन पंचायत समितियों में निर्धारित समय पर भुगतान में देरी हो रही है वहां के विकास अधिकारी भुगतान प्रक्रिया में अतिशीध्र तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्यस्थलों पर छाया, पानी, मेडिकल किट और ओआरएस घोल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नरेगा कार्यों में केटेगरी-4 के कार्य भी समुचित मात्र में स्वीकृत कर पूरे कराए जाएं।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले में ऎसे अधूरे सड़क विकास कार्य ध्यान में लाए गए हैं जिनसे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऎसे स्थानों को चिन्हित करें और विकास कार्यों में तेजी लाकर उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाएं।

श्री पायलट ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की सभी सड़क विकास योजनाएं प्रदेश के लोगों के हित में हैं और बिना किसी क्षेत्रीय भेदभाव के सभी कार्यों को समान प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।

More News
सांसद जोशी ने किया मतदान

सांसद जोशी ने किया मतदान

26 Apr 2024 | 8:12 PM

चित्तौडगढ़ 26 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ के सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को मतदान किया।

see more..
image