Wednesday, May 8 2024 | Time 10:11 Hrs(IST)
image
खेल


हमारे पास सम्मान बहाल करने का मौका: इमरान

हमारे पास सम्मान बहाल करने का मौका: इमरान

कराची ,17 जून (वार्ता) पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले से पहले अपनी टीम को आगाह करते हुए कहा है कि यहां जीत हासिल कर टीम के पास अपना सम्मान बहाल करने का मौका रहेगा और उसे हर हाल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। विश्व कप विजेता पाकिस्तानी कप्तान इमरान ने शनिवार को यहां एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा,“ भारत के खिलाफ होने वाले इस खिताबी मुकाबले में टीम के पास सुनहरा मौका होगा कि वह यहां जीते और टूर्नामेंट के शुरुआत में मिली हार का बदला चुकाये। टीम के पास अपना सम्मान बहाल करने का मौका रहेगा।” पूर्व दिग्गज आलराउंडर ने टीम को नसीहत देते हुए कहा,“ टीम लड़खड़ाने के बाद जीत की पटरी पर लौट आयी है और अब उसे अपनी गलतियों से सबक लेते हुए आगे इससे बचना होगा। टीम को टूर्नामेंट के पहले मैच में भारतीय टीम के हाथों 124 रन की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी लेकिन अब फाइनल में उसके पास मौका है कि वह यहां जीते और अपने सम्मान की रक्षा करे।” पूर्व कप्तान ने मौजूदा कप्तान सरफराज अहमद को सुझाव देते हुए कहा कि यदि वह टॉस जीतें तो पहले बल्लेबाजी ही करें। उन्होंने कहा,“ भारतीय टीम की बल्लेबाजी में बहुत गहराई है और यदि उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया तो लक्ष्य का पीछा करते समय टीम पर बेहद दबाव रहेगा लेकिन यदि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने अच्छा स्कोर किया तो हमारे पास इसका बचाव करने के लिये स्तरीय गेंदबाज मौजूद हैं।” उन्होंने कहा,“ हमारी टीम की असली मजबूती गेंदबाजी है और हमें इसी के हिसाब से अपनी योजनाएं तैयार करनी होंगी। हमारी बल्लेबाजी से अच्छी हमारी गेंदबाजी है।” इमरान ने कप्तान सरफराज की भी प्रशंसा करते हुए कहा,“ मैं सरफराज की निडर कप्तानी से बेहद प्रभावित हूं। वह साहस के साथ निर्णय ले रहे हैं और खुद अच्छा प्रदर्शन कर टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रेरित कर रहे हैं।”

More News
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया

07 May 2024 | 11:52 PM

नयी दिल्ली 07 मई (वार्ता) अभिषेक पारेल (65) और जैक फ्रेजर-मक्गर्क (50) रनों की बेहतरीन पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 56वें मुकाबले में राजस्थान रायल्स को 20 रन से हराकर अपनी छठीं जीत दर्ज करते हुए प्ले ऑफ की उम्मीद जिंदा रखा।

see more..
वायुसेना और यूनाइटेड भारत का विजय अभियान आगे बढ़ा

वायुसेना और यूनाइटेड भारत का विजय अभियान आगे बढ़ा

07 May 2024 | 11:45 PM

नयी दिल्ली 07 मई (वार्ता) भारतीय वायुसेना पालम ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आज यहां डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में गढ़वाल डायमंड को जिको के गोल से परास्त कर पूरे अंक अर्जित किए।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 222 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 222 रनों का लक्ष्य

07 May 2024 | 11:45 PM

नयी दिल्ली 07 मई (वार्ता) अभिषेक पारेल (65) और जैक फ्रेजर-मक्गर्क (50) रनों की बेहतरीन पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image