Monday, Apr 29 2024 | Time 01:16 Hrs(IST)
image
बिजनेस


जीएसटी प्रवर्तन प्रमुखों का सम्मेलन सोमवार को

जीएसटी प्रवर्तन प्रमुखों का सम्मेलन सोमवार को

नयी दिल्ली, 03 मार्च (वार्ता) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में प्रवर्तन तंत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग सभी राज्य और केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संरचनाओं के प्रवर्तन प्रमुखों का एक राष्ट्रीय सम्मेलन कल राजधानी नई दिल्ली में आयोजित कर रहा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस एक दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। सम्मेलन में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी शामिल होंगे।

सम्मेलन में जीएसटी चोरी का सामना, नकली चालान का सामना करना, सर्वोत्तम अभ्यासों को साझा करना, तालमेल को बढ़ावा देना, प्रौद्योगिकी और डेटा का लाभ उठाना, व्यवसाय करने में आसानी का संतुलन करना आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

जीएसटी द्वारा अनुकरणीय सहकारी संघवाद को स्वीकार करते हुए, यह सम्मेलन केंद्र और राज्य जीएसटी प्रवर्तन अधिकारियों दोनों के लिए सर्वोत्तम अभ्यासों को साझा करने, आपसी सीखने की प्रवृति का प्रोत्साहन करने और सामूहिक रूप से जीएसटी प्रशासन को सुदृढ़ करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है।

शेखर,आशा

वार्ता

More News
विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

28 Apr 2024 | 11:51 AM

मुंबई 28 अप्रैल (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में गिरावट आने से 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर कम होकर लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 640.3 अरब डॉलर रह गया।

see more..
फेड के निर्णय पर रहेगी बाजार की नजर

फेड के निर्णय पर रहेगी बाजार की नजर

28 Apr 2024 | 11:26 AM

मुंबई 28 अप्रैल (वार्ता) भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों की दमदार लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह करीब एक प्रतिशत तक की बढ़त पर रहे घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक पर नजर रहेगी।

see more..
image