Monday, Apr 29 2024 | Time 15:09 Hrs(IST)
image
खेल


गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को दिया 169 रनों का लक्ष्य

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को दिया 169 रनों का लक्ष्य

अहमदाबाद 24 मार्च (वार्ता) साई सुदर्शन 45 रन और कप्तान शुभमन गिल की 31 रनों की पारियों के दम पर गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऋद्धिमान साहा और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़। चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने ऋद्धिमान साहा 19 रन पर आउट कर गुजरात टाइटंस को पहला झटका दिया। उसके बाद आठवें ओवर में शुभमन गिल को पीयुष चावल ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया। गिल ने 22 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली। अजमतउल्लाह उमरजई ने 11 गेंदों में 17रन बनाये। डेविड मिलर 12 रन और राहुल तेवतिया 15 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुये। साई सुदर्शन ने टीम के लिए 39 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 45 रन बनाये। विजय शंकर छह रन और राशिद खान चार रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया।

मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिये। गेराल्ड कोएत्जी को दो विकेट मिले। पीयूष चावला ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

राम

वार्ता

More News
चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 213 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 213 रनों का लक्ष्य

28 Apr 2024 | 11:50 PM

चेन्नई 28 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (98) और डैरिल मिचेल (52) रनों की बेहतरीन पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 46वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 213 रन बनाने का लक्ष्य दिया है।

see more..
image