Friday, Apr 26 2024 | Time 16:32 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


गुजरात के गांव में लोगों ने लोक गायकों पर बरसायी 50 लाख की नकदी

गुजरात के गांव में लोगों ने लोक गायकों पर बरसायी 50 लाख की नकदी

वलसाड, 20 मई (वार्ता) गुजरात के वलसाड जिले में आयोजित एक सांस्कृतिक लोक गायिकी कार्यक्रम (डायरो) में लोगों ने दो लोक गायकों पर नोटों की बरसात कर दी और लगभग 50 लाख रूपये से अधिक की नकदी उनके ऊपर बरसा दिये।

जाने माने लोक गायक ब्रिजराजदान गढ़वी और गीता रबारी के इस कार्यक्रम का आयोजन कल रात कालावाड़ा गांव में जलाराम मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से एंबुलेंस खरीदने के लिए धन जुटाने के लिए किया गया था। लोगों ने 500 रूपये के अलावा 200 रूपये और 10 रूपये के इतने नोट बरसाये कि इन्हे गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन की मदद लेनी पड़ी।

गांव के सरपंच अाशीष पटेल ने बताया कि पूरा पैसा ट्रस्ट को दान में दे दिया जायेगा।

ज्ञातव्य है कि गुजरात में पिछले दिनों ही नकदी की खासी किल्लत हुई थी। ऐसे में एक गांव में इतने नोटों की बरसात से भी लोग हैरत में हैं। इससे पहले नोटबंदी के दौरान भी दक्षिण गुजरात में एक डायरो के दौरान लाखों रूपये की नकदी की बरसात की घटना खासी सुर्खियों में रही थी।

रजनीश

वार्ता

image