Wednesday, May 8 2024 | Time 06:48 Hrs(IST)
image
खेल


धूमधाम से मना गुरु हनुमान का 117 वां जन्मदिवस

धूमधाम से मना गुरु हनुमान का 117 वां जन्मदिवस

नयी दिल्ली ,15 मार्च (वार्ता) भारतीय कुश्ती के पितामह कहे जाने वाले गुरु हनुमान का 117 वां जन्मदिवस बुधवार को यहां बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उनके जन्मदिवस के अवसर पर एक विशाल ईनामी दंगल का आयोजन भी किया जा रहा है। गुरु हनुमान अखाड़े के संचालक एवं द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव ने बताया कि गुरू हनुमान अखाड़े पर सुबह हवन के बाद उनके शिष्यों ने कुश्ती के सबसे बड़े गुरू को याद किया। इस दौरान पद्म भूषण से सम्मानित महाबली सतपाल, संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार, अर्जुन अवार्डी राजीव तोमर, सुजीत मान, रमेश, शीलू पहलवान, नवीन मोर, दिलबाग पहलवान और प्रकाश कुलीप्रिया ने गुरू हनुमान को याद किया। महासिंह राव ने बताया कि दंगल के पुरूष वर्ग में कुल 195 पहलवान और महिला वर्ग में 68 पहलवान अपनी चुनौती रखेंगे। गुरू हनुमान चैरिटेबल ट्रस्ट इस दंगल का आयोजन कर रहा है। ट्रस्ट के संरक्षक महासिंह राव ने बताया कि दंगल का आयोजन गुरु हनुमान अखाड़े के नजदीक रौशनारा बाग के खेल मैदान में किया जा रहा है और यह अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ के नियमों के अनुसार होगा। पुरूष वर्ग में 90 किग्रा से अधिक के सबसे बड़े मुकाबले में नवीन मोर, सुमित, नासिर हुसैन, विक्रांत, बाबर, विवेक, सुमित कुमार, दुष्यंत और संजय खिताब के दावेदार होंगे जबकि महिला वर्ग में 60 किग्रा से अधिक की सबसे बड़ी कुश्ती में ज्योति, बबीता, दिव्या सेन, शैलजा और अंशु मलिक के बीच मुकाबला रहेगा। 90 किग्रा से अधिक वजन वर्ग में विजेता को एक लाख रुपये ,दूसरे स्थान को 50 हजार,तीसरे स्थान को 21 हजार और चौथे स्थान को 15 हजार रुपये दिये जायेंगे। महिला वर्ग में 60 किग्रा से अधिक वजन वर्ग में विजेता को 41 हजार रुपये ,दूसरे स्थान को 20 हजार, तीसरे स्थान को 15 हजार और चौथे स्थान को 10 हजार रुपये दिये जायेंगे। पुरूषों के 60 किग्रा में 39 पहलवान, 70 किग्रा में 58 पहलवान, 80 किग्रा में 38 पहलवान, 90 किग्रा में 20 पहलवान और 90 किग्रा से अधिक में 36 पहलवान उतरेंगे। महिलाओं के 53 किग्रा में 18 पहलवान, 60 किग्रा में 28 पहलवान और 60 किग्रा से अधिक में 22 पहलवान उतरेंगे।

More News
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया

07 May 2024 | 11:52 PM

नयी दिल्ली 07 मई (वार्ता) अभिषेक पारेल (65) और जैक फ्रेजर-मक्गर्क (50) रनों की बेहतरीन पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 56वें मुकाबले में राजस्थान रायल्स को 20 रन से हराकर अपनी छठीं जीत दर्ज करते हुए प्ले ऑफ की उम्मीद जिंदा रखा।

see more..
वायुसेना और यूनाइटेड भारत का विजय अभियान आगे बढ़ा

वायुसेना और यूनाइटेड भारत का विजय अभियान आगे बढ़ा

07 May 2024 | 11:45 PM

नयी दिल्ली 07 मई (वार्ता) भारतीय वायुसेना पालम ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आज यहां डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में गढ़वाल डायमंड को जिको के गोल से परास्त कर पूरे अंक अर्जित किए।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 222 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 222 रनों का लक्ष्य

07 May 2024 | 11:45 PM

नयी दिल्ली 07 मई (वार्ता) अभिषेक पारेल (65) और जैक फ्रेजर-मक्गर्क (50) रनों की बेहतरीन पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image