Thursday, May 9 2024 | Time 22:16 Hrs(IST)
image
राज्य


तेलंगाना में अगले 24 घंटे के दौरान लू चलने के आसार

तेलंगाना में अगले 24 घंटे के दौरान लू चलने के आसार

हैदराबाद, 19 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना के कई जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटे में लू चलने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि करीमनगर, पेड्डापल्ली, भद्रादी कोठागुडम, खम्माम, नलगोंडा, सूर्यापेट और अन्य जिलों में अगले 24 घंटे में लू चलने के आसार हैं। निजामाबाद, जगतियाल, नलगोंडा, सूर्यापेट, रंगारेड्डी, मेडक, कामारेड्डी सहित अन्य जिलों में शनिवार-मंगलवार तक बिजली चमकने और 30-40 किलोमीटर तेज रफ्तार हवाएं चलने का अनुमान है।

राज्य भर में अलग-अलग स्थानों पर अगले सात दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं।

तेलंगाना राज्य विकास योजना सोसायटी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना के खम्मम, जगतियाल, मंचेरियल, मुलुगु, नलगोंडा, वानापर्थी और वारंगल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति भी बनी रही। पिछले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना में एक-दो स्थानों पर बारिश हुई। भद्राचलम में गुरुवार को सबसे अधिक तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

श्रद्धा,आशा

वार्ता

More News
लोकसभा चुनाव में 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी भाजपाः ठाकुर

लोकसभा चुनाव में 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी भाजपाः ठाकुर

09 May 2024 | 9:42 PM

शिमला, 09 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए अब तक हुए तीन चरणों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लहर कहीं नहीं दिखाई दे रही है। श्री ठाकुर ने कहा कि इस बार भाजपा 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी।

see more..
image