Friday, Apr 26 2024 | Time 08:51 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


नोटबंदी से लगातार तीसरे महीने गिरी वाहनों की बिक्री

नोटबंदी से लगातार तीसरे महीने गिरी वाहनों की बिक्री

नयी दिल्ली, 09 फरवरी (वार्ता) वाहन उद्योग पर नोटबंदी का असर जनवरी में भी जारी रहा और घरेलू बाजार में कुल बिक्री 4.71 प्रतिशत घटकर 15,20,045 इकाई रह गयी। पिछले साल जनवरी में यह आँकड़ा 17,00,141 रहा था। यह लगातार तीसरा महीना है जब वाहनों की बिक्री में गिरावट देखी गयी है। नवंबर में बिक्री 5.48 प्रतिशत घटी थी जबकि दिसंबर में इसमें 16 साल की सबसे तेज गिरावट रही थी और यह 18.66 प्रतिशत घटकर 12,21,929 इकाई रह गयी थी। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने आज यहाँ जनवरी के आँकड़े जारी करते हुये कहा कि गिरावट मुख्य रूप से दुपहिया वाहनों की ब्रिकी घटने के कारण आयी है। यात्री वाहनों, जिनमें कार, उपयोगी वाहन और वैन शामिल हैं, की बिक्री 14.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ वापस पटरी पर आ गयी है जिससे पता चलता है कि ग्राहकों की धारणा सुधर रही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का असर अस्थायी था जो अब घटता हुआ दिख रहा है। यदि फरवरी और मार्च में बिक्री सही रही तो पूरे वित्त वर्ष के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री में दहाई अंक की वृद्धि दर देखी जा सकती है। वित्त वर्ष के पहले 10 महीने में अप्रैल 2016 से जनवरी 2017 तक यह दर 9.17 प्रतिशत है। आँकड़ों के अनुसार, जनवरी में कारों की बिक्री 10.83 प्रतिशत बढ़कर 1,86,523 पर पहुँच गयी। उपयोगी वाहनों की बिक्री 24.47 प्रतिशत बढ़कर 62,264 इकाई तथा वैनों की 21.65 फीसदी बढ़कर 16,533 इकाई हो गयी। ग्रामीण इलाकों में नकदी की किल्लत ज्यादा होने के कारण दुपहिया वाहनों की बिक्री 7.39 प्रतिशत घटकर 12,62,141 रह गयी। इसमें स्कूटर/स्कूटरेटी की बिक्री 14.50 प्रतिशत तथा मोटरसाइकिलों की 6.07 प्रतिशत गिरकर क्रमश: 3,73,382 इकाई तथा 8,19,386 इकाई रही। श्री माथुर ने कहा कि दुपहिया वाहनों की बिक्री जनवरी में कमजोर जरूर रही, लेकिन दिसंबर की तुलना में इसमें भी सुधार देखा गया है। दिसंबर में इसमें 22.04 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। अजीत, यामिनी जारी (वार्ता)

There is no row at position 0.
image