Friday, May 3 2024 | Time 11:44 Hrs(IST)
image
बिजनेस


होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि होण्डा ने 2001 में अपने पहले दोपहिया वाहन एक्टिवा के साथ भारतीय बाज़ार में प्रवेश किया और इसके बाद कंपनी द्वारा रचा गया इतिहास सबके सामने है। पिछले सालों के दौरान कंपनी ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और भारत के सबसे पसंदीदा दोपहिया ब्रांडो में से एक रूप में अपनी स्थिति को बनाए रखे हुए है। अपनी शुरूआत के बाद से एचएमएसआई इनोवेशन, गुणवत्ता एवं उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करने में अग्रणी रही है और भारतीय उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज लाती रही है।

जून 2001 में अपना संचालन शुरू करने के बाद से होण्डा ने पिछले दो दशकों के दौरान भारतीय उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान की हैं। कंपनी को पहले 1 करोड़ उपभोक्ताओं तक पहुंचने में ग्यारह साल का समय लगा, इसके बाद यह गति तीन गुना हो गई और अगले तीन सालों में कंपनी 2 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई। अपनी शुरूआत के तकरीबन 16 सालों में, अप्रैल 2017 में कंपनी ने 3 करोड़ के आंकड़े को छू लिया। लेकिन अगले 3 करोड़ उपभोक्ता मात्र सात सालों में होण्डा के परिवार में शामिल हो गए और इस तरह तीव्र गति के साथ होण्डा मार्च 2024 में 6 करोड़ के ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंच गई।

इस उपलब्धि पर कंपनी के अध्यक्ष , एमडी एवं सीईओ सुत्सुमु ओतानी, ने कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि एचएमएसआई अब 6 करोड़ से अधिक खुशहाल उपभोक्ताओं के परिवार का हिस्सा बन चुकी है। इस उपलब्धि को हासिल करना ब्राण्ड होण्डा में भारतीय उपभोक्ताओं के भरोसे एवं विश्वास की पुष्टि करता है। हमें इस उपलब्धि पर गर्व है और आने वाले समय में भी हम उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने और भारतीय दोपहिया उद्योग के विकास में सकारात्मक योगदान देने के लिए समर्पित हैं।’’

शेखर

वार्ता

More News
अदाणी इंटरप्राइजेज का मुनाफा 39 प्रतिशत घटा

अदाणी इंटरप्राइजेज का मुनाफा 39 प्रतिशत घटा

02 May 2024 | 10:55 PM

अहमदाबाद 02 मई (वार्ता) अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही में 449 कराेड़ रुपये का सकल लाभ अर्जित किया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 735 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 39 प्रतिशत कम है।

see more..
रुपया दो पैसे फिसला

रुपया दो पैसे फिसला

02 May 2024 | 10:52 PM

मुंबई 02 मई (वार्ता) अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर को यथावत रखने के निर्णय से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में गिरावट आने के बावजूद स्थानीय तेल आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया दो पैसे फिसलकर 83.46 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

see more..
image