Tuesday, Apr 30 2024 | Time 09:26 Hrs(IST)
image
खेल


हैदराबाद ने हसरंगा की जगह विजयकांत वियाष्‍कांत को टीम में शामिल किया

हैदराबाद ने हसरंगा की जगह विजयकांत वियाष्‍कांत को टीम में शामिल किया

मुल्लांपुर 09 अप्रैल (वार्ता) सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटिल वनिंदु हसरंगा के स्थान पर हमवतन स्पिनर विजयकांत वियाष्‍कांत को टीम में शामिल किया है।

22वर्षीय के वियाष्‍कांत ने अभी तक एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच 2023 में एशियन गेम्स में खेला था। आईएलटी-20 में माय एमिरेट्स के लिए खेलते हुए उन्‍होंने चार मैचों में आठ विकेट लिये थे। वह बीपीएल में चटगांव चैलेंजर्स और एलपीएल में जाफना किंग्‍स के लिए खेलते हैं।

33 टी-20 में वियाष्‍कांत की 18.78 की औसत, 6.76 की इकॉनमी और 16.6 का स्‍ट्राइक रेट है। राजस्‍थान रॉयल्‍स के डायरेक्‍टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा उनको पिछले आईपीएल सत्र नेट गेंदबाज के तौर पर लेकर आए थे। अब वह श्रीलंका के एक और खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के साथ काम करेंगे जो सनराइज़र्स में गेंदबाजी कोच हैं।

उल्लेखनीय है कि रविवार को श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई से संपर्क किया और कहा कि हसरंगा जून-जुलाई में होने वाले टी-20 विश्‍वकप को देखते हुए आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

राम

वार्ता

More News
दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 154 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 154 रनों का लक्ष्य

29 Apr 2024 | 10:25 PM

कोलकाता 29 अप्रैल (वार्ता) कुलदीप यादव नाबाद (34) और कप्तान ऋषभ पंत (27) रनों की पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य दिया।

see more..
image