Sunday, May 5 2024 | Time 11:14 Hrs(IST)
image
खेल


हैदराबाद ने पाॅवर प्ले में बनाया नया रिकार्ड

हैदराबाद ने पाॅवर प्ले में बनाया नया रिकार्ड

नई दिल्ली 20 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुये पहले पॉवर प्ले में 125 रन ठोंक दिये जो आईपीएल और टी20 क्रिकेट के इतिहास में पॉवर प्ले में सबसे तेज गति से बनाया गया स्कोर है।

अरुण जेटली स्टेडियम में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत आक्रमक रवैये के साथ की और दोनो बल्लेबाजों ने स्टेडियम के चारों ओर चौकों छक्को की बौछार कर दी और देखते ही देखते छह ओवर में दोनो बल्लेबाजों ने 125 रन जुटा लिये। जो टी20 क्रिकेट इतिहास में पावर प्ले में बना सबसे बड़ा स्कोर है। हेड ने फुलर गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर पीछे हटकर लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की तरफ खेल कर पावरप्ले में 125 रन पूरे किये।

इससे पहले 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच में पॉवर प्ले में 105 रन बने थे जबकि 2014 में चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में छह ओवर के खेल में 100 रन बनाये गये थे।

इससे पहले ट्रेविस हेड ने अपना अर्धशतक मात्र 18 गेंदों पर पूरा किया। आईपीएल के इतिहास में यह कारनामा करने वाले वह तीसरे बल्लेबाज बने। इसके पूर्व 2018 में दिल्ली के खिलाफ 17 गेंदो में अर्धशतक पूरा किया था जबकि यशस्वी जायसवाल ने 2023 में केकेआर के खिलाफ इतनी ही गेंद में अर्धशतक बनाया था।

तूफानी बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 46 रन बना कर अर्धशतक के सभी रिकार्ड को ध्वस्त करने की दहलीज पर थे मगर कुलदीप यादव की गेंद को हिट करने के प्रयास में वह कवर पर खड़े अक्षर पटेल को कैच थमा कर पवेलियन लौट गये।

प्रदीप

वार्ता

More News
डुप्लेसी और विराट के तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त

डुप्लेसी और विराट के तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त

04 May 2024 | 11:25 PM

बेंगलुरु 04 मई (वार्ता) घातक गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के बाद विराट कोहली (42) और कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी (64) के बीच 92 रनों की तूफानी साझीदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 52वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चार विकेट से धो दिया।

see more..
अमूल होगा टी-20 विश्वकप अमेरिकी टीम का प्राथमिक प्रायोजक

अमूल होगा टी-20 विश्वकप अमेरिकी टीम का प्राथमिक प्रायोजक

04 May 2024 | 11:09 PM

आणंद, 04 मई (वार्ता) भारतीय दुग्ध उत्पाद निर्माता अमूल पुरुष टी-20 विश्वकप 2024 मे अमेरिका की टीम का प्राथमिक प्रायोजक बना है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि अमेरिका क्रिकेट के अध्यक्ष वेणु पिसिके ने अमूल के प्राथमिक प्रायोजक बनने पर खुशी व्यक्त की है।

see more..
आरसीबी के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस को 147 पर रोका

आरसीबी के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस को 147 पर रोका

04 May 2024 | 10:09 PM

बेंगलुरु 04 मई (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) के गेंदबाजों ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 52वें मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम को 19.3 ओवर में 147 के स्कोर पर समेट दिया।

see more..
image