Friday, Apr 26 2024 | Time 22:32 Hrs(IST)
image
स्टार्टअप वर्ल्ड


आईओटी स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए आईएएमएआई की पेशकश

आईओटी स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए आईएएमएआई की पेशकश

नयी दिल्ली 16 अक्टूबर (वार्ता) इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) ने आईओटीडॉटइन प्लेटफॉर्म लांच करने की घोषणा की है जो देश में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) आधारित स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए इंक्युबेटर का काम करेगा। आईओटीडॉटइन के जरिये दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु तथा मुंबई के स्टार्टअप से नामांकन मँगवाएं जायेंगे। चुने गये स्टार्टअप को सलाह, निवेश और साझेदारी जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसका लक्ष्य युवा उद्यमियों को आईओटी आधारित नवीन समाधान प्रस्तुत करने के योग्य बनाना है, जो सरकार की स्मार्ट इंडिया पहल को डिजिटल इंडिया की सोच से जोड़ सकेगा। आईएएमएआई ने इस काम के लिए मोबाइल10एक्स और नापिनो ऑटो एंड इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। पिछले दो सालों में नापिनो ने तकनीकी कंपनियों में तकरीबन 30 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अगले दो साल में यह कंपनी करीब 60 करोड़ रुपये और निवेश करेगी तथा आईओटी, ब्लोकचैन, बिग डाटा और आर्टिफिशल इंटेलीजेंस जैसी नवीन तकनीकों पर ध्यान केन्द्रित करेगी। आईएएमएआई स्टार्टअप फाउंडेशन के मोबाइल 10 एक्स प्रोग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र मिन्हांस ने कहा कि मोबाइल10एक्स प्रोग्राम एेप डेवलपर और नए स्टार्टअप को एक मजबूत आधार प्रदान करनेे की कोशिश कर रहा है। यह साझा कदम इन कोशिशों को नया आयाम देगा और नये स्टार्टअप विकसित करने में मददगार साबित होगा। शेखर अजीत वार्ता

There is no row at position 0.
image