Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:17 Hrs(IST)
image
दुनिया


मतों से नहीं धांधली से इमरान बने प्रधानमंत्री:शाहबाज

मतों से नहीं धांधली से इमरान बने प्रधानमंत्री:शाहबाज

लाहौर 08 सितम्बर (वार्ता) पाकिस्तान मुस्लिम लीग :नवाज: (पीएमएल.एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि इमरान खान सत्ता में वोटों के जरिये नहीं धांधली करके आये हैं।

श्री शाहबाज ने पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी, अहसान इकबाल और मरियम औरंगजेब के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ पीएम इमरान निर्वाचित नहीं हुए हैं बल्कि धांधली कर सत्ता हासिल की है।”

जियो न्यूज के अनुसार शाहबाज ने प्रधानमंत्री के चुनाव के दिन की याद दिलाते हुए कहा कि श्री खान ने भरोसा दिलाया था कि एक संसदीय आयोग गठित किया जायेगा जो विपक्ष के धांधली के आरोपों की जांच करेगा। उन्होंने श्री खान पर निशाना साधते हुए कहा, “ तीन सप्ताह का समय बीत चुका है और अभी तक संसदीय आयोग का गठन नहीं किया गया है।”

पीएमएल. एन प्रमुख ने कहा, “ हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आयोग का गठन किसी भी कीमत पर हो।” उन्होंने यह भी अनुरोध किया “ प्रधानमंत्री इमरान को अपने वादे पूरे करने चाहिए।”

श्री शाहबाज ने यह भी कहा, “ मैं राष्ट्र के समक्ष स्वयं जवाबदेही के लिए खड़ा होने को तैयार हूं।” उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई अौर कहा, “ पीटीआई की अगुवाई वाली सरकार ने अपने 20 दिन के कार्यकाल में ही गैस, बिजली और उर्वरकों की कीमतों में इजाफा कर दिया।”

पार्टी प्रमुख ने कहा, “कीमतों में इतनी अधिक बढ़ोतरी पहले एक बार में कभी नहीं की गयी। हम किसानों और आम आदमी की आवाज बनेंगे।”

More News
त्रिपुरा ईस्ट में पहले दो घंटों में 16.97 प्रतिशत मतदान

त्रिपुरा ईस्ट में पहले दो घंटों में 16.97 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 1:11 PM

अगरतला, 26 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में त्रिपुरा ईस्ट(सु) संसदीय क्षेत्र में पहले दो घंटों में 16.97 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
पाकिस्तान ने मानवाधिकार प्रथाओं पर अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज किया

पाकिस्तान ने मानवाधिकार प्रथाओं पर अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज किया

26 Apr 2024 | 11:06 AM

इस्लामाबाद, 26 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान ने पिछले साल देश में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों पर अमेरिकी विदेश विभाग की एक रिपोर्ट को स्पष्ट तौर से खारिज कर दिया है और कहा है कि केवल राजनीति से प्रेरित रिपोर्ट ही गाजा में चिंताजनक स्थिति को नजरअंदाज कर सकती है।

see more..
सेनेगल में सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत

सेनेगल में सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत

26 Apr 2024 | 8:55 AM

डकार, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्य सेनेगल में एक बस का टायर फटने के बाद पलट जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य 40 घायल हो गए हैं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।

see more..
image