खेलPosted at: Jul 21 2018 9:57PM
Shareभारत ने ओलम्पिक चैंपियन इंग्लैंड से खेला 1-1 का ड्रा
लंदन, 21 जुलाई (वार्ता) भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए मेजबान, विश्व की दूसरे नंबर की टीम और ओलम्पिक चैंपियन इंग्लैंड से 1-1 का ड्रा खेला और अंक बांट लिए।
विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर की टीम भारत ने मैच में सराहनीय प्रदर्शन किया और अपने से रैंकिंग में आठ स्थान ऊपर की टीम इंग्लैंड के माथे पर पसीना ला दिया।
भारत ने मैच में नेहा गोयल के 25वें मिनट में किये गए मैदानी गोल से बढ़त बनायी लेकिन इंग्लैंड ने 54वें मिनट में जाकर लिली ओसले के पेनल्टी कार्नर पर किये गोल से बराबरी हासिल कर ली।
राज
जारी वार्ता