Thursday, May 9 2024 | Time 00:27 Hrs(IST)
image
खेल


बारिश के बीच 3 विकेट गंवाकर भारत गहरे संकट में

बारिश के बीच 3 विकेट गंवाकर भारत गहरे संकट में

लंदन, 10 अगस्त (वार्ता) भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को बारिश की बाधा के बीच 8.3 ओवर के खेल में अपने तीन विकेट मात्र 15 रन पर गंवा कर गहरे संकट में फंस गयी है।

तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने भारतीय टीम को पहले सत्र में एक के बाद एक दो झटके दिये लेकिन इसके बाद बारिश आ जाने से खेल रूक गया और लंच समय से पहले ले लिया गया। भारत ने 6.3 ओवर में दो विकेट खोकर 11 रन बना लिये थे। एंडरसन ने मुरली विजय (0) और लोकेश राहुल (8) को आउट किया।

लंच के बाद जब खेल शुरू हुआ तो भारत ने चेतेश्वर पुजारा को गंवा दिया। पुजारा कप्तान विराट कोहली के साथ ग़लतफ़हमी के चलते रन आउट हो गए। पुजारा के रन आउट होते ही फिर तेज बारिश आ गयी और खिलाड़ियों को पवेलियन लौटना पड़ा।

दूसरे टेस्ट की शुरूआत गुरूवार से होनी थी लेकिन पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था। शुक्रवार को जब मैच शुरू हुआ तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। एंडरसन ने भारत को पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर झटका दे दिया जब उन्होंने मुरली विजय को बोल्ड कर दिया। विजय खाता नहीं खोल सके और सीरीज़ में लगातार तीसरी पारी में निराश कर गये।

भारत ने ओपनर शिखर धवन को बाहर कर ओपनिंग में लोकेश राहुल को आजमाया लेकिन वह भी एंडरसन का दूसरा शिकार बन गये। राहुल ने 14 गेंदों में दो चौके लगाकर आठ रन बनाये। लेकिन एंडरसन की बाहर निकलती गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों में समा गयी।

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 166 रनों का लक्ष्य

लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 166 रनों का लक्ष्य

08 May 2024 | 10:08 PM

हैदराबाद 08 मई (वार्ता) आयुष बदोनी नाबाद (55) और निकोलस पूरन नाबाद (48) की पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image