Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:36 Hrs(IST)
image
भारत


.

डॉ. पात्रा ने कहा कि वर्ष 2014 में देश में मोदी सरकार के आने पर संजय भंडारी की कंपनी पर शिकंजा कसा गया और रक्षा सौदों के लिए काम करने से उसे प्रतिबंधित किया गया। उन्होंने कहा कि 2016 में संजय भंडारी के 18 ठिकानों पर छापे मारे गये थे जिनमें रक्षा मंत्रालय की अत्यंत गोपनीय फाइलें, मिड एयर रिफ्यूलर्स की खरीद संबंधी दस्तावेज, रक्षा खरीद प्रोफार्मा, रक्षा खरीद परिषद के कागजात और सौदेबाजी की बातचीत के दस्तावेज़ाें के साथ साथ राफेल के सौदे संबंधी दस्तावेज भी पाये गये थे।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस पर भंडारी के विरुद्ध सरकारी गोपनीयता कानून के तहत मुकदमा कायम किया गया। उन्होंने कहा कि छापे के दौरान भंडारी, रॉबर्ट वाड्रा और उनके एक सहायक मनोज अरोड़ा के बीच ईमेल पत्राचार का पता चला जिससे पता चला है कि भंडारी के लंदन में रहने वाले एक रिश्तेदार सुमित चड्ढा ने श्री वाड्रा के लिए लंदन में अक्टूबर 2009 में 19 करोड़ रुपए का एक भव्य फ्लैट खरीदा था। श्री वाड्रा के एक मेल से पता चला है कि उस फ्लैट में 35000 हजार पाउंड की साज सज्जा करायी थी।
पिलाटस प्रशिक्षण विमानों के मामले का विवरण साझा करते हुए डॉ. पात्रा ने कहा कि वायुसेना को प्रशिक्षण के लिए विमान की जरूरत थी जिसके लिए एचएएल ने एचटीटी 40 विमान वायुसेना की जरूरताें के अनुरूप तैयार किये थे लेकिन उसमें दलाली नहीं मिलती। इसी कारण पिलाटस विमान स्विट्जरलैंड से खरीदने का फैसला किया गया और उस विमान को खरीद प्रक्रिया यानी टेंडरिंग में शामिल कराने के लिए 12 बेंचमार्क बदले गये थे।
उन्होंने कहा, “गांधी परिवार को घूस दिलाने के लिए एचएएल को ताक पर रख कर पिलाटस की खरीद की गयी।” उन्होंने कहा कि किसी समय आयातित कारों का डीलर रहा भंडारी 2000 में कार चोरी के आरोपों में जेल में भी रहा था। बाद में उसने एक ट्रेवल कंपनी भी खोली थी। उन्होंने पिलाटस की खरीद के दौरान भंडारी के बैंक खाते में दस लाख स्विस फ्रैंक के भुगतान के बैंक स्टेटमेंट और श्री वाड्रा के स्विट्ज़रलैंड आने जाने के टिकट की प्रति भी साझा की।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में विभिन्न एजेंसियां जांच कर रहीं हैं। श्री वाड्रा पर शिकंजा कस रहा है और वे आरोपों से बच नहीं पाएंगे और ऐसा इसलिए हो पाएगा क्योंकि मोदी सरकार ने किसी को बचाने का काम नहीं किया है।। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने देश को लूटने का काम किया है। सत्तर वर्ष में खुद को इतना मज़बूत किया था लेकिन यह देश के चौकीदार का जज़्बा है कि उनको कानून के सामने घुटने टेक कर खड़े होने पर मजबूर कर दिया है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि संजय भंडारी 2014 से पहले ही देश से भाग गया था लेकिन अब उसकी पूरी संपत्ति जब्त की जा चुकी है। श्री वाड्रा के केस की जांच प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग कर रहा है। सीबीआई भी जांच करेगी और उन्हें पूरा विश्वास है कि न्याय अवश्य होगा।
सचिन सत्या
वार्ता
सचिन
वार्ता
More News
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर  मतदान के 19:00 तक के आंकड़े

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान के 19:00 तक के आंकड़े

26 Apr 2024 | 11:07 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर हो रहे चुनावों का शाम सात बजे तक के मतदान के अनन्तिम आंकड़े इस प्रकार रहे....

see more..
देश के पूर्वी, दक्षिणी हिस्सों में भीषण गर्मी के आसार

देश के पूर्वी, दक्षिणी हिस्सों में भीषण गर्मी के आसार

26 Apr 2024 | 9:10 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) देश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक भीषण लू चलने के आसार हैं।

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत

26 Apr 2024 | 8:24 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर हो रहे चुनावों का शाम छह बजे तक के मतदान के अनन्तिम आंकड़े इस प्रकार रहे....

see more..
त्रिपुरा में शाम छह बजे तक त्रिपुरा में सबसे अधिक 77.95 प्रतिशत मतदान

त्रिपुरा में शाम छह बजे तक त्रिपुरा में सबसे अधिक 77.95 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को त्रिपुरा में मतदान की गति सबसे तेज थी और शाम छह बजे तक वहां 77.95 प्रतिशत मतदाता वहां वोट डाल चुके थे।

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत

26 Apr 2024 | 7:54 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर हो रहे चुनावों का शाम छह बजे तक के मतदान के अन्तिम आंकड़े इस प्रकार......

see more..
image