Friday, Apr 26 2024 | Time 05:38 Hrs(IST)
image
खेल


चोटग्रस्त कैमरून का नागपुर टेस्ट में खेलना संदिग्ध

चोटग्रस्त कैमरून का नागपुर टेस्ट में खेलना संदिग्ध

नयी दिल्ली 04 फरवरी (वार्ता) अंगुली की चोट से उबर रहे ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन का भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भाग लेने पर संशय का बादल मंडरा रहे हैं।

संतरों की नगरी नागपुर में नौ फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिये भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें पहले टेस्ट मुकाबले में आमने सामने होंगी। इससे पहले कैमरून की फिटनेस को लेकर संदेह ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए झटका माना जा सकता है। कंगारू टीम के कप्तान कमिंस ने कहा “ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। वह नेट सत्र में अभ्यास करने आए, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए।” ग्रीन को पिछले साल 23 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान अंगुली में चोट लगी थी,इसके बावजूद उनको पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है।

ग्रीन अंगुली की चोट से तेजी से उबरने के प्रयास में जुटे हुए है, लेकिन यह आशंका जतायी जा रही है कि भारत के खिलाफ नागपुर में पहले टेस्ट के लिए उनका पूरी तरह से फिट होना संदिग्ध है और ऐसी संभावना कम ही नजर आ रही है कि वह गेंदबाजी कर पाएंगे। ग्रीन को भारत दौरे के लिए रवाना होने से पहले ट्रेनिंग फिर से शुरू करने की मंजूरी मिली और अब ग्रीन ने नेट्स में बल्लेबाजी और गेंदबाजी शुरू कर दी है। प्रबंधन के लिए उनके पूरी तरह से फिट न होने पर चिंता बनी हुई है, लेकिन सिडनी छोड़ने से पहले मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने संकेत दिया कि उन्हें एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरा जा सकता है।

मैकडॉनल्ड ने शनिवार को अलुर में संवाददाताओं से कहा, “मैने पिछले कुछ दिनों में कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, शायद मुझे आश्चर्य हुआ है, इसलिए अभी भी एक मौका है कि सब कुछ ठीक चलता रहे तो। मैं यह नहीं कहूंगा कि ग्रीन गेंदबाजी करने में परेशानी महसूस कर रहे हैं, उनके बल्लेबाजी करने पर गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगने पर झटका लगता है और यह किसी भी बल्लेबाज के लिए परेशानी पैदा कर सकता है, लेकिन ग्रीन को अंगुली के आसपास फिर से गेंद के न लगने पर सजग रहना होगा।”

मैकडोनाल्ड ने कहा कि ग्रीन के पास अभी भी पहले टेस्ट में गेंदबाजी के विकल्प की बहुत कम संभावना है। पहला टेस्ट 09 फरवरी से शुरू होने वाला है। इसमें यह सवाल उठाता है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम में कैसे सामंजस्य बैठायेगा। पिछले महीने एससीजी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एश्टन एगर को नाथन लियोन के साथ वापस बुलाया गया था और ऐसी सोच बनायी गयी थी कि दो फ्रंटलाइन स्पिनर नागपुर में खेलेंगे, वह कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व से अच्छी तरह वाकिफ हैं। ऑस्ट्रेलिया को तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के चोटिल होने की भी कमी खलेगी।

सोमवार को नागपुर जाने से पहले ऑस्ट्रेलिया का एक और प्रशिक्षण सत्र रविवार को बेंगलुरु में होगा।

उप्रेती प्रदीप

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image