Friday, Apr 26 2024 | Time 17:21 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


नये साल में इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का संचलन देगा राहत

नये साल में इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का संचलन देगा राहत

गोरखपुर 30 दिसम्बर (वार्ता) पूर्वोत्तर रेलवे चार जनवरी से कुछ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के लिये शुरू करेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गाड़ी संख्या 05104 मंडुवाडीह-गोरखपुर दैनिक विशेष गाड़ी चार जनवरी को प्रतिदिन मंडुवाडीह से तड़के 0525 बजे चलकर 11 बजे गोरखपुर पहुंचेगी जबकि वापसी यात्रा में गोरखपुर से 16.20 बजे प्रस्थान कर मंडुवाडीह 22.00 बजे पहुंचेगी । इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 03 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

उन्होने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 02531 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन चार जनवरी से प्रतिदिन गोरखपुर से 05.45 बजे प्रस्थान कर लखनऊ जंक्शन 11.10 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 02532 लखनऊ जं से 16.05 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 21.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 03 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

गाडी संख्या 05105 छपरा-नौतनवा विशेष गाड़ी प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) छपरा से 06.00 बजे प्रस्थान कर नौतनवा 12.25 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 05106 नौतनवा से 15.00 बजे प्रस्थान कर छपरा 21.40 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13, तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

गाडी संख्या 05111 छपरा-वाराणसी सिटी दैनिक विशेष गाड़ी 03 जनवरी से हर रोज छपरा से 03.35 बजे प्रस्थान कर वाराणसी सिटी 09.00 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 05112 वाराणसी सिटी से 18.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन छपरा 00.20 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

उदय प्रदीप

वार्ता

More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
image