Monday, May 6 2024 | Time 03:30 Hrs(IST)
image
बिजनेस


बाजार में कोहराम से निवेशकों के डूबे 5.2 लाख करोड़

बाजार में कोहराम से निवेशकों के डूबे 5.2 लाख करोड़

मुंबई 15 अप्रैल (वार्ता) इजराइल पर ईरान के जवाबी हमले से क्षेत्रीय स्तर पर तनाव और गहराने से घबराए निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार में मचे कोहराम से निवेशकों के 5.2 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 845.12 अंक अर्थात 1.14 प्रतिशत का गोता लगाकर करीब तीन सप्ताह के निचले स्तर 73,399.78 अंक पर आ गया। इससे निवेशकों को 5.2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों को बाजार पूंजीकरण बीते शुक्रवार को 3,99,67,051.91 करोड़ रुपये था, जो बाजार में कोहराम मचने से सोमवार को 518,953.97 करोड़ रुपये कम होकर 3,94,48,097.94 करोड़ रुपये रह गया।

सूरज

वार्ता

image