Thursday, May 2 2024 | Time 02:49 Hrs(IST)
image
खेल


कोहली ने बढ़ाई विराट चिंता

कोहली ने बढ़ाई विराट चिंता

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (वार्ता) एक और फ्लाॅप प्रदर्शन, एक और हार , आईपीएल-10 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कहानी लगातार बिगड़ती जा रही है। बेंगलुरू के साथ साथ कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्राफी से पहले टीम इंडिया की धड़कनें भी बढ़ा रहा है। भारत के तीनों फार्मेट के कप्तान विराट के प्रदर्शन में भी आईपीएल में गिरावट देखने को आ रही है और इंग्लैंड में जून में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी को लेकर टीम इंडिया की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं। विराट आईपीएल के पिछले दो मैचों में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शून्य और गुजरात लायंस के खिलाफ 10 रन ही बना पाये। इन दोनों ही मैचों में बेंगलुरू की टीम ऑल आउट हो गयी। आईपीएल इतिहास में यह पहली बार है जब बेंगलुरू की टीम लगातार दो मैचों में ऑल आउट हुई है। इनमें से कोलकाता के खिलाफ मात्र 49 रन पर लुढ़क जाना विराट की टीम के लिये सबसे निराशाजनक था। यह आईपीएल का सबसे न्यूनतम स्कोर भी था। 28 वर्षीय विराट फिलहाल टूर्नामेंट में अपनी टीम को उस तरह प्रेरित नहीं कर पा रहे हैं जिस तरह उन्होंने गत वर्ष किया था और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। विराट का आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और कंधे की चोट के कारण वह चौथे तथा अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाये थे। इसी चोट के कारण विराट आईपीएल 10 के शुरूआती तीन मैचों से भी बाहर रहे थे। राज प्रीति जारी वार्ता

More News
चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रनों का लक्ष्य

01 May 2024 | 11:09 PM

चेन्नई 01 मई (वार्ता) कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (62) और अजिंक्य रहाणे (29) की शानदार पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image