नयी दिल्ली, 18 नवंबर (वार्ता) हिंदी-उर्दू साहित्य, गीत-संगीत, किस्सागोई और चर्चा-परिचर्चा का तीन दिवसीय कार्यक्रम जश्न-ए-रेख़ता राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में दो से चार दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
इसका उद्घाटन गीतकार एवं लेखक ज़ावेद अख्तर दो दिसंबर को करेंगे। यह आयोजन कोरोना महामारी के कारण तीन वर्ष के अंतराल के बाद फिर होने जा रहा है। रेख़्ता फ़ाउंडेशन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस बार कार्यक्रम में चार मंच होंगे, जिनमें तक़रीबन 60 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
इस बार आयोजन में 150 से अधिक कलाकार ग़ज़ल, सूफ़ी संगीत, क़व्वाली, दास्तानगोई, पैनल चर्चा और कविता पाठ प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान साहित्य एवं कला की दुनिया के अनेक मशहूर चेहरे चर्चाओं में शामिल होंगे।
कार्यक्रम का समापन चार दिसंबर की शाम को मशहूर गायिका ऋचा शर्मा के सूफ़ी संगीत की प्रस्तुति से होगा। इस बार के जश्न-ए-रेख़्ता में नसीरुद्दीन शाह, रत्ना शाह पाठक, जावेद अख़्तर, शबाना आज़मी, हरिहरन, मुज़्ज़फ़र अली, ऋचा शर्मा, कुमार विश्वास, शैलेश लोढ़ा, दीया मिर्ज़ा, शेखर रवजियानी, शिल्पा राव और प्रतिभा सिंह बघेल जैसी मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।
शादाब. मनोहर.श्रवण.
वार्ता