Sunday, May 5 2024 | Time 17:10 Hrs(IST)
image
बिजनेस


जियो प्लेटफार्म्स का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 12.53 फीसदी बढ़ा

जियो प्लेटफार्म्स का  मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 12.53 फीसदी बढ़ा

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (वार्ता) मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की टेलीकॉम इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (जेपीएल) का वर्ष 2023-24 की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ वार्षिक आधार पर 12.53 प्रतिशत बढ़ कर 5307 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 4716 करोड़ रुपये था।

कंपनी के सोमवार को जारी तिमाही परिणामों के अनुसार के तिमाही-दर-तिमाही आधार

पर शुद्ध लाभ में 3.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। दिसंबर,2023 में समाप्त तीसरी तिमाही में कंपनी को 5143 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की चौथी तिमाही में सेवाओं से आय 30,541 करोड़ रुपये रही, जो वार्षिक आधार

पर 10.90 प्रतिशत और तिमाही दर तिमाही आधार पर 2.3 प्रतिशत ऊंची है।

जियो प्लेटफॉर्म्स ने पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सेवाओं के कारोबार से 29,853 करोड़ रुपये और एक वर्ष पहले इसी तिमाही में इस मद में 27539 करोड़ रुपये की आय दिखायी थी।

कंपनी का कर्ज चुकाने का खर्च तिमाही दर तिमाही हल्का घट कर मार्च तिमाही में 1004 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर तिमाही में कर्ज की लागत 1016 करोड़ रुपये और मार्च 2023

की तिमाही में 1006 करोड़ रुपये थी।

मार्च 2024 की तिमाही में जियो का परिचालन मार्जिन 26.3 प्रतिशत के स्तर पर करीब करीब स्थिर बना रहा। इसका लाभ का मार्जिन तिमाही आधार पर मामूली सुधार के साथ 17.5 प्रतिशत रहा।

मनोहर.श्रवण

वार्ता

image