Wednesday, May 8 2024 | Time 07:32 Hrs(IST)
image
राज्य


करण, सुभाष 50वीं अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह की संचालन समिति में : जावड़ेकर

करण, सुभाष 50वीं अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह की संचालन समिति में : जावड़ेकर

पणजी 14 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि करण जौहर और सुभाष घई तथा सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे फिल्मकार आगामी नवम्बर में होने वाले 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह(आईएफएफआई) की संचालन समिति का हिस्सा होंगे।

श्री जावड़ेकर ने रविवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 20 से 28 नवम्बर तक चलने वाला यह समारोह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्याेंकि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के मौके पर इसका आयोजन किया जा रहा है। समारोह का यह विशेष आयोजन महात्मा गांधी को समर्पित रहेगा। उन्होंने कहा, “ करण जौहर, सिद्धार्थ रॉय कपूर , फिरोज अब्बास खान और सुभाष घई संचालन समिति में शामिल रहने की पहले ही पुष्टि कर चुके हैं तथा इसमें दो-तीन नाम और जोड़े जायेंगे। इसके साथ ही एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस के अध्यक्ष जॉन बैले ने भी समारोह में शामिल होने की पुष्टि की है।”

उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान निजी सिनेमाघरों को लोकप्रिय फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए बुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “ पूर्व में ऐसे समारोह के दौरान लोगों को लोकप्रिय फिल्में देखने के लिए टिकट नहीं मिली थी, इसलिए हम इन फिल्मों के प्रदर्शन के लिए निजी थिएटरों को बुक कर रहे हैं।”

टंडन, प्रियंका

वार्ता

More News
छत्तीसगढ़ में 70.56 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में 70.56 प्रतिशत मतदान

07 May 2024 | 11:45 PM

रायपुर 07 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात सीटों के लिए मंगलवार को 70.56 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों के अनुसार तीसरे चरण में सात लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा मतदान सरगुजा में 78.78 प्रतिशत जबकि सबसे कम बिलासपुर में 63.07 प्रतिशत मतदान हुआ है। वही रायगढ़ में 78.43 , दुर्ग में 71.30 , कोरबा में 74.82 , जांजगीर में 66.25 और रायपुर में 64.82 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image