Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:52 Hrs(IST)
image
भारत


केवडिया की ट्रेन कनेक्टिविटी जनजातीय समुदाय के जीवन में बदलाव के लिए सहायक : मोदी

केवडिया की ट्रेन कनेक्टिविटी जनजातीय समुदाय के जीवन में बदलाव के लिए सहायक : मोदी

नयी दिल्ली 17 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि गुजरात के केवडिया में देश के विभिन्न हिस्सों से ट्रेनों की कनेक्टिविटी से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आने वाले पर्यटक लाभान्वित होंगे , वहीं केवडिया के जनजातीय समुदाय के जीवन में भी बदलाव के लिए यह सहायक होगा।

श्री मोदी ने गुजरात में केवडिया को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों का आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की कनेक्टिविटी से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आने वाले पर्यटक लाभान्वित होंगे , वहीं केवडिया के जनजातीय समुदाय के जीवन में भी बदलाव के लिए यह सहायक होगा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि ट्रेन कनेक्टिविटी से रोजगार और स्वरोजगार के नये अवसर भी सामने आयेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केवडिया में अनेक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है और आसपास के आदिवासीबहुल गांवों में रोजगार सृजित किये जा रहे हैं तथा इन गांवों में 200 से अधिक कमरों को होमस्टे में बदल दिया गया है।

उन्होंने कहा कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ने विश्वभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित किया है और स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से ज्यादा इसे देखने लोग आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “ केवडिया विश्व में सबसे बड़े पर्यटनस्थल के रूप में उभर रहा है। स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से ज्यादा लोग स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने आ रहे हैं। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण के बाद से अब तक करीब 50 लाख लोग इसे देखने आ चुके हैं।”

उन्होने कहा, “ लौह पुरुष सरदार पटेल की केवडिया में स्थापित सबसे ऊंची प्रतिमा को उनकी स्मृति में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी नाम दिया गया है जो देश के सभी प्रांतों और रियासतों को एक करने में उनके योगदान को समर्पित है। ”

श्री मोदी ने इस अवसर पर रेलवे की कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा , “ हम रेलवे में नयी तकनीकों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। रेलवे के इतिहास में यह पहला मौका है , जब देश के विभिन्न हिस्सों से एक ही स्थान के लिए इतनी ट्रेनों को रवाना किया गया।”

प्रधानमंत्री ने केवडिया को जोड़ने वाली जिन ट्रेनों का शुभारंभ किया , उनमें वाराणसी-केवडिया एक्सप्रेस, दादर-केवडिया एक्सप्रेस, अहमदाबाद-केवडिया जनशताब्दी एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-केवडिया एक्सप्रेस , रीवा-केवडिया एक्सप्रेस, चेन्नई-केवडिया एक्सप्रेस, प्रतापनगर-केवडिया मेमू शामिल है।

श्री मोदी ने प्रतापनगर-केवडिया के नये विद्युतीकृत खंड का भी उद्घाटन किया । नये खंड में तीन स्टेशन, आठ बड़े और 79 छोटे पुल हैं तथा इस परियेाजना में 811 करोड़ रूपये की लागत आयी है।

कार्यक्रम में रेल मंत्री पीयूष गोयल , विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, रेल मंत्री पीयूष गोयल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी भी मौजूद थे।

टंडन

वार्ता

More News
लोस चुनाव: दूसरे चरण में करीब 60.96 प्रतिशत मतदान

लोस चुनाव: दूसरे चरण में करीब 60.96 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 11:48 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर-पश्चिम भारत में बढ़ती गर्मी के बीच लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 88 सीटों पर करीब 61 प्रतिशत वोट डाले गये।

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर  मतदान के 19:00 तक के आंकड़े

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान के 19:00 तक के आंकड़े

26 Apr 2024 | 11:07 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर हो रहे चुनावों का शाम सात बजे तक के मतदान के अनन्तिम आंकड़े इस प्रकार रहे....

see more..
देश के पूर्वी, दक्षिणी हिस्सों में भीषण गर्मी के आसार

देश के पूर्वी, दक्षिणी हिस्सों में भीषण गर्मी के आसार

26 Apr 2024 | 9:10 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) देश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक भीषण लू चलने के आसार हैं।

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत

26 Apr 2024 | 8:24 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर हो रहे चुनावों का शाम छह बजे तक के मतदान के अनन्तिम आंकड़े इस प्रकार रहे....

see more..
त्रिपुरा में शाम छह बजे तक त्रिपुरा में सबसे अधिक 77.95 प्रतिशत मतदान

त्रिपुरा में शाम छह बजे तक त्रिपुरा में सबसे अधिक 77.95 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को त्रिपुरा में मतदान की गति सबसे तेज थी और शाम छह बजे तक वहां 77.95 प्रतिशत मतदाता वहां वोट डाल चुके थे।

see more..
image