Friday, Apr 26 2024 | Time 07:09 Hrs(IST)
image
खेल


ओड़िशा में 22 फरवरी से होंगे खेलो इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स

ओड़िशा में 22 फरवरी से होंगे खेलो इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स

नयी दिल्ली, 05 फरवरी (वार्ता) असम के गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण के सफल आयोजन के बाद अब ओड़िशा के भुवनेश्वर और कटक में 22 फरवरी से एक मार्च तक पहले खेलो इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

यूनीवर्सिटी गेम्स का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), भारतीय विश्वविद्यालय संघ, राष्ट्रीय खेल महांसघ और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के सहयोग से ओड़िशा सरकार कर रही है। यह गेम्स भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और कटक में आयोजित किए जाएंगे। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी और उम्मीद जतायी कि खेलो इंडिया यूथ गेम्म की तरह यूनीवर्सिटी गेम्स भी सफल साबित होंगे।

इसमें देश की 177 यूनीवर्सिटी के करीब 3340 एथलीट हिस्सा लेंगे जिसमें 1738 पुरुष और 1605 महिलाएं शामिल होंगी। इन खिलाड़ियों की उम्र 25 वर्ष तक की होगी। खिलाड़ियों के अलावा 1500 तकनीकी और सहायक स्टाफ भी इसमें शामिल होंगे।

इन गेम्स में पंजाब यूनीवर्सिटी के 197 खिलाड़ी, गुरु नानक देव यूनीवर्सिटी के 174, एमडीयू रोहतक के 167, पंजाब यूनीवर्सिटी पटियाला के 145 और पुणे के सावित्रीबाई फुले यूनीवर्सिटी के 130 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

यूनीवर्सिटी गेम्स में व्यक्तिगत स्पर्धा में निशानेबाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, जूडो, स्विमिंग, भारोत्तोलन और कुश्ती के मुकाबले होंगे जबकि टीम स्पर्धा में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी के खेल होंगे।

रिजिजू ने कहा,“गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के बाद अब खेलो इंडियो यूनीवर्सिटी गेम्स आयोजित किया जा रहा है। ऐसे खेलों का आयोजन पहले ही हो जाना चाहिए था। यूनीवर्सिटी गेम्स दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हैं। ओलंपिक के स्टार खिलाड़ी भी यूनीवर्सिटी से निकलते हैं। मेरे ख्याल से इन खेलों का स्तर काफी ऊंचा है जिसमें युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। हम अपने यूनीवर्सिटी खेलों को विश्व स्तर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार ऐसे खेलों की जानकारी लेते रहते हैं और उन्होंने हाल में अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी खेलो इंडिया का जिक्र किया था और इन खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी थीं।

शोभित, राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image