Friday, Apr 26 2024 | Time 07:09 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


काईनेटिक ने पेश की लीथियम आयन बैटरी इलेक्ट्रिक ऑटो

काईनेटिक ने पेश की लीथियम आयन बैटरी इलेक्ट्रिक ऑटो

नयी दिल्ली 30 अप्रैल (वार्ता) फिरोडिया समूह की कंपनी काईनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर साॅल्यूशंस लिमिटेड (केजीईपीएसएल) ने आधुनिक लीथियम आयन बैटरी वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लाॅन्च करने की घोषणा की है जिसकी दिल्ली में कीमत करीब 1.65 लाख रुपये है। कंपनी की संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुलज्जा फिरोडिया मोटवानी ने ई-थ्री व्हीलर में लीथियम आयन बैटरी की शुरुआत की घोषणा करते हुए कहा कि काईनेटिक ग्रीन का किफायती ई-थ्री व्हीलर ‘काईनेटिक सफर’ प्रदूषणमुक्त हरित परिवहन प्रदान करने का एक प्रयास है। सफर को मजबूत चेसिस एवं आॅल-स्टील बाॅडी के साथ बनाया गया है और यह सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स (सीएमवीआर) के तहत सभी सरकारी सुरक्षा मापदंडों का पालन करने के लिए आॅटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन आॅफ इंडिया (एआरएआई) से अनुमोदित है। लीथियम आयन बैटरी टेक्नाॅलाॅजी की शुरुआत के साथ ग्राहकों को अत्याधुनिक तकनीक प्रदान करके पांच साल तक की लंबी बैटरी लाईफ, कम मेंटेनेंस एवं वाहनचालकों के लिए ज्यादा आय सुनिश्चित करने की कोशिश की गयी है। ’ उन्होंने कहा कि इस नई बैटरी से युक्त वाहनों का फिलहाल परीक्षण चल रहा है और 30 दिनों के भीतर पायलट आधार पर लाॅन्च किया जायेगा। कंपनी अपने ग्राहकों को बैटरी, बीएमएस (बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम) और चार्जर सहित समूची किट उपलब्ध करायेगी। लीथियम आयन बैटरी साॅल्यूशन का खर्च लेड एसिड वर्जन के खर्च से लगभग 55,000 रूपये से 60,000 रूपये अधिक होगा। लेकिन बैटरी के लंबे कार्यकाल , सर्विस बैक अप और तीव्र चार्जिंग जैसी सुविधाओं से युक्त हाेने की वजह से आगे चलकर लाभदायक साबित होगा। कंपनी अपने साझीदारों एवं सरकार के सहयोग में बैटरी रेंटल, बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग प्वाइंट्स के निर्माण जैसे माॅडलों की तलाश करने पर विचार कर रही है। अभी ई-रिक्शा के ज्यादातर निर्माता लेड-एसिड बैटरी का प्रयोग कर रहे हैं और इन्हें चार्ज करने में 10 घंटे का लंबा समय लगता है और इनका वजन काफी ज्यादा होता है। एक ई-रिक्शा में लेड-एसिड बैटरी को आमतौर पर हर साल बदला जाता है और इसका वजन लगभग 120 किलोग्राम होता है। जबकि लीथियम आयन बैटरी हल्की होने के साथ जल्द चार्ज हो जाती है। शेखर वार्ता

There is no row at position 0.
image