Friday, Apr 26 2024 | Time 17:22 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


जयपुर में पतंगबाजी के उत्साह में आई कमी

जयपुर में पतंगबाजी के उत्साह में आई कमी

जयपुर 12 जनवरी (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कई अभिनेताओं की फोटो वाली पतंगे उपलब्ध होने तथा मकर संक्राति पर्व के महज दो दिन बचने के बावजूद पतंगबाजी काे लेकर लोगों में उत्साह फीका नजर आ रहा है। मान्यताओं, परम्पराओं तथा अंधविश्वास की वाहक माने जाने वाली पतंग को लेकर जहां मकर संक्राति से पन्द्रह-बीस दिन पहले ही बच्चे और युवा घरों की छतों पर हवा में गुलाटी खाती पतंगों के पेच काटने में लग जाते और वो काटा, वो मारा का शोर मचना शुरु हो जाता था लेकिन इस बार इस पर्व के महज दो दिन शेष है लेकिन अभी तक पतंगबाजी को लेकर लोगों में उत्साह परवान नहीं चढ़ पाया है। आधुनिक और सूचना क्रांति के इस दौर में इतिहास के पन्नों पर अपनी छाप छोड चुकी पतंगबाजी के हुनर को परवान चढाने के लिए नेताओं एवं फिल्मी कलाकारों की फोटो छपी पतंगों से लोगों को आकर्षित करने का प्रयास किया जाता है लेकिन माना जा रहा है कि इस बार नोटबंदी एवं प्लास्टिक मांझे के नहीं मिलने से पतंगों की बिक्री करीब आधी रह गई है। पतंग विक्रेताओं का कहना है कि इस बार पतंग खरीदने के लिए बडे ग्राहक कम आ रहे है हालांकि बच्चों में पतंग को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है लेकिन बााजार में पतंगों का महंगा हो जाने के कारण वे ज्यादा पतंगे नहीं खरीद पा रहे है। जोरा मनोहर जारी वार्ता

image