Wednesday, Dec 4 2024 | Time 06:25 Hrs(IST)
image
खेल


कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

चेन्नई 08 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेपॉक में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि टॉस जीतना अच्छा रहा, पिच काफी नमी दिख रही है। हम पहले गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछला मैच हम कुछ रनों के अंतर से हार गए हैं लेकिन इससे हमारे आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने कहा दीपक हल्की सी चोट लगी है। इसी कराण से उनकी जगह पर शार्दुल आए और पथिराना की जगह मुस्तफिजुर की टीम में वापसी हुई हैं।

चेन्नई के कप्तान श्रेयस अय्यर कहा कि हम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। भले ही यहां हमने कम मैच जीते हैं लेकिन वह पुरानी बाते हैं। अब टीम बदल चुकी है। हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

कोलकाता : सुनील नारायण, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, रमनदीपर सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और वरूण चक्रवर्ती।

चेन्नई: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे।

राम

वार्ता

More News
धीमी ओवर रेट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

धीमी ओवर रेट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

03 Dec 2024 | 11:08 PM

क्राइस्‍टचर्च 03 दिसंबर (वार्ता) न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गये पहले टेस्ट में धीमे ओवर रेट के कारण दोनों टीमों ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक काटे गये और खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।

see more..
झारखंड़ ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

झारखंड़ ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

03 Dec 2024 | 9:52 PM

मुम्बई 03 दिसंबर (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कुमार कुशाग्र (नाबाद 55) और उत्कर्ष सिंह (38) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर झारखंड ने दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया है।

see more..
पुणे लेग के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को बराबरी पर रोका

पुणे लेग के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को बराबरी पर रोका

03 Dec 2024 | 9:52 PM

पुणे, 03 दिसंबर (वार्ता) बेंगलुरू बुल्स ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 89वें औऱ पुणे लेग के पहले मैच में शानदार खेल दिखाते हुए गुजरात जाएंट्स को 34-34 की बराबरी पर रोक दिया। 16 मैचो में बुल्स को पहला टाई खेलना पड़ा जबकि गुजरात को 15 मैचों में दूसरे टाई के लिए मजबूर होना पड़ा।

see more..
image