Thursday, May 2 2024 | Time 02:51 Hrs(IST)
image
खेल


कुलदीप का शानदार प्रदर्शन,भारत ए 6 विकेट से जीता

कुलदीप का शानदार प्रदर्शन,भारत ए 6 विकेट से जीता

बेंगलुरू, 11 सितंबर (वार्ता)कुलदीप यादव और कृष्णप्पा गौतम (तीन-तीन विकेट) की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ए ने दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के अाखिरी दिन मंगलवार को आस्ट्रेलिया ए टीम को छह विकेट से पराजित करते हुये दो मैचों की सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर दिया।

आस्ट्रेलिया ए की दूसरी पारी को भारतीय गेंदबाज़ों ने 102.5 ओवर में 213 पर समेट दिया। इसके बाद भारत ए ने 55 रन के आसान लक्ष्य को 6.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर पा लिया और मैच छह विकेट से जीता। अंकित बावने ने नाबाद 28 रन की पारी खेली।

भारतीय टीम की जीत में चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप ने अहम भूमिका निभाई जिन्होंने आस्ट्रेलिया ए की दूसरी पारी में 22.5 ओवर में 46 रन देकर तीन विकेट लिये। कुलदीप ने पहली पारी में 91 रन पर पांच विकेट निकाले थे। उन्होंने भारत ए की पहली पारी में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुये 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को बढ़त लेने में भी मदद की थी।

अन्य गेंदबाज़ों में गौतम ने 39 रन पर तीन विकेट लिये। पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले शाहबाज़ नदीम ने 67 रन पर दो विकेट और दीपक चाहर ने 30 रन पर दो विकेट लेकर आस्ट्रेलियाई पारी को सस्ते में निपटाने में मदद की।

 

More News
चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रनों का लक्ष्य

01 May 2024 | 11:09 PM

चेन्नई 01 मई (वार्ता) कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (62) और अजिंक्य रहाणे (29) की शानदार पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image