Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:30 Hrs(IST)
image
दुनिया


लगार्ड ईसीबी की अध्यक्ष नामित, आईएमएफ प्रमुख का पद छोड़ा

लगार्ड ईसीबी की अध्यक्ष नामित, आईएमएफ प्रमुख का पद छोड़ा

वाशिंगटन 03 जुलाई (वार्ता) यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) का अध्यक्ष नामित किये जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की पहली महिला प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लगार्ड ने आईएमएफ प्रमुख का पद छोड़ दिया है। उनकी जगह श्री डेविड लिप्टन को आईएमएफ का कार्यकारी प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

यूरोपीय संघ ने मंगलवार को श्रीमती लगार्ड को ईसीबी का अध्यक्ष नामित किया था। वह 01 नवंबर से कार्यभार संभालेंगी। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, “यूरोपीय केंद्रीय बैंक का अध्यक्ष नामित किये जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। इस परिप्रेक्ष्य में और आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड की आचार समिति से सलाह के बाद मैंने नामांकन की अवधि के लिए अस्थायी रूप से आईएमएफ प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारियों से मुक्त होने का फैसला किया है।”

आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने श्रीमती लगार्ड को शुभकामनाएं दीं तथा कहा, “हम नामांकन की अवधि के लिए पद छोड़ने के श्रीमती लगार्ड के फैसले को स्वीकार करते हैं। कार्यकारी प्रबंध निदेशक के रूप में प्रथम उप प्रबंध निदेशक डेविड लिप्टन पर हमें पूरा भरोसा है।”

फ्रांस की जानी-मानी श्रम अधिवक्ता और राजनेता रहीं 63 वर्षीय लगार्ड जुलाई 2011 में आईएमएफ प्रमुख बनी थीं। वर्ष 2016 में वह दोबारा पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए चुनी गयीं। वह फ्रांस की सरकार में कई महत्त्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।

More News
त्रिपुरा ईस्ट में पहले दो घंटों में 16.97 प्रतिशत मतदान

त्रिपुरा ईस्ट में पहले दो घंटों में 16.97 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 1:11 PM

अगरतला, 26 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में त्रिपुरा ईस्ट(सु) संसदीय क्षेत्र में पहले दो घंटों में 16.97 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
पाकिस्तान ने मानवाधिकार प्रथाओं पर अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज किया

पाकिस्तान ने मानवाधिकार प्रथाओं पर अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज किया

26 Apr 2024 | 11:06 AM

इस्लामाबाद, 26 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान ने पिछले साल देश में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों पर अमेरिकी विदेश विभाग की एक रिपोर्ट को स्पष्ट तौर से खारिज कर दिया है और कहा है कि केवल राजनीति से प्रेरित रिपोर्ट ही गाजा में चिंताजनक स्थिति को नजरअंदाज कर सकती है।

see more..
सेनेगल में सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत

सेनेगल में सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत

26 Apr 2024 | 8:55 AM

डकार, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्य सेनेगल में एक बस का टायर फटने के बाद पलट जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य 40 घायल हो गए हैं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।

see more..
image