Friday, Apr 26 2024 | Time 11:16 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


एलजी ने पेश किया नया स्मार्टफोन

नयी दिल्ली 16 मई (वार्ता) इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज भारतीय बाजार में अपना नया 4जी स्मार्टफोन एलजी स्टाइलस2 उतारने की घोषणा की जिसकी कीमत 20,500 रुपये होगी। यह 18 मई से बाजार में उपलब्ध होगा। एलजी इंडिया के विपणन प्रमुख (मोबाइल) अमित गुजराल ने बताया कि यह मिडरेंज में कंपनी की अद्यतन पेशकश है जिसमें बड़ा स्क्रीन दिया गया है। यह ग्राहकों के लिए फंक्शन या डिजाइन से समझौता किये बिना पूरी तरह पैसा वसूल फोन है। दो नैनो सिम वाला यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 5.7 इंच एचडी स्क्रीन, 3000 एमएएच की बैटरी, वजन 145 ग्राम और मोटाई 7.4 मिलिमीटर है। इसका रैम दो गीगा बाइट (जीबी) तथा आंतरिक मेमोरी 16 जीबी है। एसडी कार्ड के जरिये इसका स्टोरेज दो टेराबाइट (टीबी) तक बढ़ाया जा सकता है। यह दो रंगों ब्राउन और टाइटेनियम में उपलब्ध है। कंपनी ने बताया कि इसका मुख्य कैमरा 13 मेगा पिक्सल तथा फ्रंट कैमरा आठ मेगा पिक्सल है। अजीत, सूरज वार्ता

There is no row at position 0.
image