Wednesday, May 8 2024 | Time 08:51 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


लाकडाउन ने कराया परिवार की अहमियत का अहसास

लाकडाउन ने कराया परिवार की अहमियत का अहसास

लखनऊ 14 मई (वार्ता) दुनिया की रफ्तार को थामने वाले सूक्ष्म विषाणु कोविड-19 को लेकर देश दुनिया को भविष्य को लेकर चिंतित होना लाजिमी है लेकिन लाकडाउन ने परिवार के सदस्यों को साथ समय गुजारने और उसके महत्व को जानने समझने का मौका भी दे दिया है।

छोटे पर्दे के सितारे भी कोरोना संकट के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों से अछूते नहीं है लेकिन ज्यादातर का मानना है कि संकट की इस घड़ी में चिंता करने की बजाय भावी योजनायें बनना और परिवार के साथ जिंदगी का लुफ्त उठाना अधिक बेहतर होगा।

‘हप्पू की उलटन पलटन’ के मुख्य किरदार दारोगा हप्पू सिंह यानी योगेश त्रिपाठी ने कहा “ परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने, साथ मिलकर खाने और सुकून के पल बिताने से अच्छा कुछ और नहीं हो सकता। लाॅकडाउन के दौरान मुझे इसकी अहमियत का अहसास हुआ है। काफी लंबे समय बाद मैं जीवन की इन छोटी-छोटी खुशियों का आनंद ले रहा हूं, जैसे बेटे के साथ ड्राइंग करना और पत्नी के घरेलू कामकाज में मदद करना। कहने का मतलब है कि जब कभी भी काम अपनी गति पकड़ेगा, तब भी मैं अपने परिवार को भरपूर समय दूंगा। ”

इसी टीवी धारावाहिक की दबंग राजेश का रोल कर रही कामना पाठक ने कहा “ दस सालों में पहली बार ऐसा हो रहा है कि मैं अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हूं। घर के अंदर उनके साथ रहते हुए मुझे इस बात का अहसास हुआ है कि नियमित रूप से एक-दूसरे के लिये वक्त निकालना और एक-दूसरे को सपोर्ट करना, सही मायने में परिवार का यही अर्थ है। ”


पौराणिक टीवी सीरियल ‘संतोषी मां -सुनाएं व्रत कथायें’ की सीधी-सादी स्वाति की भूमिका का निर्वाह कर रही तन्वी डोगरा ने कहा “ लाॅकडाउन पीरियड में मैं अपना समय अपने परिवार को दे पा रही हूं, जिससे हमारा रिश्ता और भी मजबूत हो रहा है। आम दिनों में अपनी व्यस्तता के कारण अपने परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका ही नहीं मिलता था। हालांकि, एक-दूसरे के साथ रहने और नई चीजें सीखने का यह बिलकुल सही समय है और मैं इसी तरह इसे जारी रखूंगी।” 

मनमोहन तिवारी, ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ के पप्पू ने कहा ‘‘यह लाॅकडाउन एक तरह से मेरे लिये वेकेशन जैसा है, जहां मुझे अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिला है। हम पहले से भी ज्यादा एक-दूसरे को प्यार करने लगे हैं। मैं सबसे कहना चाहूंगा कि अपने परिवार को सबसे ऊपर रखें और कमाने की भागमभाग में उन्हें वक्त देने जैसी मूल जरूरत को नज़रअंदाज ना करें।”

‘कहत हनुमान जयश्रीराम’ में माता अंजनी का रोल कर रही स्नेहा वाघ का कहना है, “काम की वजह से, मुझे और मेरे परिवार को एक-दूसरे के लिये बहुत ही कम वक्त मिल पाता था। मौजूदा लाॅकडाउन की वजह से, हम परिवार के साथ कई सारी एक्टिविटीज कर रहे हैं। हमने घर के कामों को आपस में बांट लिया है, ताकि बोझ बंट जाये और जरूरत के ऐसे समय में सबकी भागीदारी हो। इससे हम सारे लोग करीब आ गये हैं और हम इसी तरह बोझ बांटते रहेंगे और एक-दूसरे को भरपूर समय देते रहेंगे।”

प्रदीप

वार्ता

More News
आस्ट्रेलिया में भारतीय फिल्मों पर केंद्रित डाक्यूमेंट्री की राजभवन में स्क्रीनिंग

आस्ट्रेलिया में भारतीय फिल्मों पर केंद्रित डाक्यूमेंट्री की राजभवन में स्क्रीनिंग

07 May 2024 | 10:42 PM

देहरादून 07 मई (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून स्थित राजभवन ऑडिटोरियम में मंगलवार को अनुपम शर्मा द्वारा ऑस्ट्रेलिया में भारतीय फिल्मों के सफर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘ब्रैन्ड बॉलीवुड डाउन अन्डर’ की स्क्रीनिंग हुई।

see more..
फ़िल्म सावी का टीजर रिलीज़

फ़िल्म सावी का टीजर रिलीज़

07 May 2024 | 10:37 PM

मुंबई, 07 मई (वार्ता) अभिनय देव निर्देशित फिल्म सावी का टीजर रिलीज हो गया है। सावी के टीजर में दिव्या खोसला को सावी के रूप में कन्फेस करते हुए देखा गया की उनके पास तीन दिनों के बाद लंदन में जेल ब्रेक की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है।

see more..
एनटीआर जूनियर के फैंस ने हैदराबाद में चलाया रक्तदान अभियान

एनटीआर जूनियर के फैंस ने हैदराबाद में चलाया रक्तदान अभियान

07 May 2024 | 2:03 PM

मुंबई, 07 मई (वार्ता) मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर के फैंस ने उनके जन्मदिन से पहले हैदराबाद में रक्तदान अभियान चलाया है।

see more..
अरमान मलिक ने अपनी लव स्टोरी में अमेरिकी गायक लाउव की भूमिका का खुलासा किया

अरमान मलिक ने अपनी लव स्टोरी में अमेरिकी गायक लाउव की भूमिका का खुलासा किया

07 May 2024 | 1:59 PM

मुंबई, 07 मई (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने गायक-गीतकार अरमान मलिक ने अपनी मंगेतर आशना श्रॉफ के साथ अपनी 'लव स्टोरी' में अमेरिकी गायक लाउव की भूमिका का खुलासा किया।

see more..
image