Thursday, May 9 2024 | Time 17:00 Hrs(IST)
image
राज्य


लोकसभा चुनाव: जम्मू निर्वाचन क्षेत्र के लिए नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये

लोकसभा चुनाव: जम्मू निर्वाचन क्षेत्र के लिए नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये

जम्मू, 04 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में 26 अप्रैल को होने वाले संसदीय चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि पर गुरुवार को नौ उम्मीदवारों ने जम्मू लोकसभा क्षेत्र से अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में जय प्रकाश जनता दल से नरेश कुमार तल्ला, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से कारी जहीर अब्बास भट्टी, जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) से नरेश कुमार चिब, इंद्र भल्ला कांग्रेस (स्थानापन्न उम्मीदवार) और स्वतंत्र उम्मीदवार प्रिंसिपल सीडी शर्मा, सतीश पुंछी, विक्की कुमार डोगरा, परसीन सिंह और रविंदर सिंह शामिल थे।

नौ उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ, जम्मू सीट के लिए कुल उम्मीदवारों की संख्या 26 हो गई है। नामांकन पत्रों की जांच 06 अप्रैल को की जाएगी। उम्मीदवार 08 अप्रैल को दोपहर 03 बजे से पहले अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

जांगिड़

वार्ता

image