Wednesday, May 8 2024 | Time 14:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने पेपर लीक पर उनके खुलासों पर मुहर लगा दी है।

डा मीणा ने श्री शर्मा द्वारा श्री गहलोत पर लगाये आरोपों के बाद गुरुवार को अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा "मैं पूर्व में कई बार सबूतों के साथ कह चुका हूं कि श्री गहलोत को पेपर लीक करने वाले बड़े मगरमच्छों की जानकारी थी। रीट पेपर लीक में डीपी जारोली की गिरफ्तारी होनी चाहिए थी, लेकिन गहलोत ने उन्हें अपना आदमी बताकर बचाया।"

उन्होंने कहा कि वैभव गहलोत ने भी रीट पेपर लीक में लिप्त अपने करीबी सुनील को बचाने के लिए सीएमओ से एसओजी को फोन करवाया कि ये मेरा आदमी है। यहीं से पेपर लीक की जाँच की चेन टूटी।"

उन्होंने कहा कि इसीलिए बड़े मगरमच्छ बच निकले। नकल माफिया को बचाने के लिए ही मोहन पोसवाल एसओजी में तैनात था। उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत का सौदा करने वाले कथित गांधीवादी को राजस्थान कभी माफ नहीं करेगा।

जोरा

वार्ता

image