worldPosted at: May 19 2017 4:06PM ईरान राष्ट्रपति चुनाव:लोगों की लंबी कतारें
दुबई. 19 मई (रायटर) ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान के लिए बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए आ रहे है, इस चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी और कट्टरपंथी प्रतिद्वंद्वी इब्राहिम रासी के बीच कड़ा मुकाबला है। सरकारी टेलीविजन की फुटेज के अनुसार मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लगीं दिखाई दे रही थी। देश के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खमेनेई ने अपना वोट देने के बाद कहा, “सभी को इस महत्वपूर्ण चुनाव में मतदान करना चाहिए। शुरुआत में ही वोट दें।” अर्द्धसरकारी संवाद समिति फार्स ने बताया कि मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान समाप्त होने के 24 घंटे के भीतर मतगणना शुरू हो जाएगी। राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ शहरी निकायों और पंचायतों के भी चुनाव हो रहे हैं। संजय देवेन्द्र जारी.रायटर