Thursday, May 2 2024 | Time 17:03 Hrs(IST)
image
खेल


एलएसजी ने पंजाब किंग्स को जीत के दिया 200 रन का लक्ष्य

एलएसजी ने पंजाब किंग्स को जीत के दिया 200 रन का लक्ष्य

लखनऊ 30 मार्च (वार्ता) क्विटंन डिकॉक (54) की टिकाऊ शुरुआत के बाद कप्तान निकोलस पूरन (42) और कृणाल पांड्या (43 नाबाद) की तेज रफ्तार पारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने शनिवार को यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ आठ विकेट पर 199 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया।

इकाना के खूबसूरत मैदान पर एलएसजी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे टीम के नियमित कप्तान केएल राहुल (15) ने डिकॉक के साथ पारी की शुरुआत करते हुये 35 रन 3.5 ओवर में जोड़ लिये मगर इस बीच राहुल अर्शदीप की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। पंजाब को दूसरी सफलता देवदत्त पडिक्कल (9) के तौर पर जल्दी ही मिल गयी।

मेजबान टीम का तीसरा विकेट मार्कस स्टॉयनिस (19) के रुप में नौवें ओवर में गिरा, उस समय एलएसजी का स्कोर 78 रन था। एक छोर पर मजबूती के साथ डटे डिकॉक का साथ निकोलस पूरन ने दिया और दोनो ने रन गति को तेजी से बढाया। इस बीच पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने एक बार फिर अर्शदीप को गेंद पकडायी और उन्होने डिकॉक का विकेट झटक कर अपने कप्तान को मुस्कराने का मौका दे दिया।

उधर निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और तीन चौके और तीन छक्के लगाकर इकाना के तापमान को और बढा दिया। उनके 21 गेंदो के शो का समापन कगिसो रबाडा ने किया। आखिरी के पांच ओवर में कृणाल पांड्या ने मैदान पर बैठे करीब 30 हजार दर्शकों का मनोरंजन अपनी तूफानी बल्लेबाजी से किया। वे अंत तक आउट नहीं हुये।

सैम करन 28 रन पर तीन विकेट झटक कर पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज कहलाये वहीं अर्शदीप सिंह ने दो और दीपक चाहर और रबाडा ने एक एक विकेट अपने नाम किया।

प्रदीप

वार्ता

More News
रूबलेव ने अलकराज के तीसरी बार मैड्रिड ओपन जीतने के सपने को तोड़ा

रूबलेव ने अलकराज के तीसरी बार मैड्रिड ओपन जीतने के सपने को तोड़ा

02 May 2024 | 3:16 PM

मैड्रिड 02 मई (वार्ता) रूस के टेनिस खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए स्पेन के कार्लोस अलकराज के लगातार तीन बार मैड्रिड ओपन खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया है।

see more..
कनाडा ने टी-20 विश्वकप के लिए टीम की घोषणा की

कनाडा ने टी-20 विश्वकप के लिए टीम की घोषणा की

02 May 2024 | 3:14 PM

ओटावा 02 मई (वार्ता) अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए पाकिस्तानी मूल के साद बिन जफर की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

see more..
image