Monday, Apr 29 2024 | Time 13:23 Hrs(IST)
image
खेल


महेश भूपति ने किया टीटी एरेना में प्रवेश

महेश भूपति ने किया टीटी एरेना में प्रवेश

मुंबई, 15 मार्च (वार्ता) कई ग्रैंड स्लैम जीत चुके भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति अब एसजी स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के तौर पर टेबल टेनिस के विकास में योगदान देंगे।

कंपनी शतरंज और टेनिस लीग का हिस्सा रही है और अब अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के साथ मिलकर भारतीय टेबल टेनिस के विकास में योगदान देगी।

टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) के तत्वावधान में नीरज बजाज और वीटा दानी द्वारा प्रवर्तित फ्रेंचाइजी-आधारित लीग ने पिछले साल जुलाई में आयोजित अपने सफल चौथे संस्करण के बाद नई टीम के आने का ऐलान लिया है जिसे अहमदाबाद एसजी पाइपर्स के नाम से जाना जाएगा।

एसजीएसई के सीईओ महेश भूपति ने कहा, “ अल्टीमेट टेबल टेनिस देश की प्रमुख टेबल टेनिस प्रतियोगिता है और वे विशिष्ट स्तर पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। एसजीएसई में हम इस बात से उत्साहित हैं कि हमें खेल के विकास में भाग लेने का अवसर मिला है। मुझे यकीन है कि हमारी टीम - अहमदाबाद की उपस्थिति लीग के आगामी संस्करण को और अधिक प्रतिस्पर्धी और मनोरंजक बनाएगी।

अहमदाबाद एसजी एक अन्य नई टीम पाइपर्स जयपुर पैट्रियट्स के साथ नये संस्करण में शामिल होंगे, जिसने अगस्त 2023 में यूटीटी मैदान में प्रवेश किया था। इस साल के अंत में जब लीग अपने पांचवें सीज़न की शुरुआत करेगी तो दोनों फ्रेंचाइजी अपना डेब्यू करेंगी। बेंगलुरु स्मैशर्स, चेन्नई लायंस, दबंग दिल्ली टीटीसी, गोवा चैलेंजर्स, पुनेरी पलटन टेबल टेनिस और यू मुंबा टीटी लीग की अन्य छह टीमें हैं।

यूटीटी के को-प्रमोटर नीरज बजाज और वीटा दानी ने एक संयुक्त बयान में कहा, “ हमें यूटीटी परिवार में एसजीएसई और एपीएल अपोलो ग्रुप का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर भारतीय टेबल टेनिस सितारों की सफलता और खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच यूटीटी की लोकप्रियता ने पिछले कुछ वर्षों में लीग को और मजबूत बना दिया है। यूटीटी टेबल टेनिस के खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और यह विस्तार लीग के विकास में एक रोमांचक अध्याय है क्योंकि इससे हमें खेल को एक नए क्षेत्र में फैलाने में मदद मिलेगी।”

प्रदीप

वार्ता

More News
चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 213 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 213 रनों का लक्ष्य

28 Apr 2024 | 11:50 PM

चेन्नई 28 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (98) और डैरिल मिचेल (52) रनों की बेहतरीन पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 46वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 213 रन बनाने का लक्ष्य दिया है।

see more..
image