Monday, Apr 29 2024 | Time 17:32 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ममता बनर्जी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की

ममता बनर्जी ने  केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की

कोलकाता, 22 मार्च (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी(आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की।

सुश्री बनर्जी ने ‘एक्स’ पर कहा, "मैं लोगों द्वारा चुने गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती हूं। मैं अपना अटूट समर्थन और एकजुटता बढ़ाने के लिए श्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया है।”

उन्होंने कहा कि यह अपमानजनक है कि निर्वाचित विपक्षी मुख्यमंत्रियों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और गिरफ्तार किया जा रहा है, जबकि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच के तहत आरोपी व्यक्तियों को अपने कदाचार को जारी रखने की अनुमति दी जा रही है। यह लोकतंत्र पर एक ज़बरदस्त हमला है।

मुख्यमंत्री ने कहा, "आज, हमारा इंडिया समूह चुनाव आयोग से मिलकर विशेष रूप से चुनाव आर्दश संहिता की अवधि के दौरान विपक्षी नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाने और गिरफ्तार करने पर अपनी कड़ी आपत्ति व्यक्त करेगा।”

गौरतलब है कि श्री केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया।

श्रद्धा,आशा

वार्ता

image