Thursday, May 2 2024 | Time 03:21 Hrs(IST)
image
खेल


मनीष पांडेय के अर्धशतक से हैदराबाद के 160

मनीष पांडेय के अर्धशतक से हैदराबाद के 160

जयपुर, 27 अप्रैल (वार्ता) मनीष पांडेय (61) के शानदार अर्धशतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल-12 मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

पांडेय ने 36 गेंदों पर 61 रन में नौ चौके लगाए और आईपीएल में यह उनका 15वां अर्धशतक था। पांडेय 15वें की आखिरी गेंद पर 121 के स्कोर पर आउट हुए लेकिन उनके बाद के बल्लेबाज अंतिम पांच ओवर में 39 रन ही जोड़ सके। पांडेय ने दूसरे विकेट के लिए ओपनर डेविड के साथ 75 रन जोड़े।

इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में खेल रहे वार्नर ने 32 गेंदों पर 33 रन बनाये लेकिन हैरानी की बात यह रही कि उनकी पारी में एक भी चौका-छक्का शामिल नहीं था। वार्नर को अपने जोड़ीदार इंग्लैंड के जानी बेयरस्टो की कमी काफी खली जो विश्व कप की तैयारियों के लिए स्वदेश लौट चुके हैं। वार्नर के साथ ओपनिंग में उतरे कप्तान केन विलियम्सन 14 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन ही बना सके।

हैदराबाद की पारी का एकमात्र छक्का अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने मारा जिन्होंने आठ गेंदों पर नाबाद 17 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। राशिद की पारी ने ही हैदराबाद को 150 के पार पहुंचाया।

तगड़े आलराउंडर के रूप में पेश किये जा रहे विजय शंकर 10 गेंदों पर आठ रन ही बना सके जिसमें एक भी बॉउंड्री नहीं थी। बंगलादेश के शाकिब अल हसन ने 10 गेंदों में नौ रन बनाये और इसमें भी एक भी बॉउंड्री नहीं थी। इस टूर्नामेंट में पहली बार खेलने उतरे विकेटकीपर रिद्धिमान साहा पांच गेंदों में पांच रन ही बना सके। दीपक हुड्डा का खाता भी नहीं खुला।

राजस्थान की तरफ से वरुण आरोन ने 36 रन पर दो विकेट, ओशाने थॉमस ने 28 रन पर दो विकेट, श्रेयस गोपाल ने 30 रन पर दो विकेट और जयदेव उनादकट ने 26 रन पर दो विकेट लिए।

 

More News
चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रनों का लक्ष्य

01 May 2024 | 11:09 PM

चेन्नई 01 मई (वार्ता) कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (62) और अजिंक्य रहाणे (29) की शानदार पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image