Monday, Apr 29 2024 | Time 13:42 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मुनाफावसूली से गिरा बाजार

मुनाफावसूली से गिरा बाजार

मुंबई 11 मार्च (वार्ता) अमेरिका में महंगाई आंकड़े जारी होने से पहले विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर ऊंचे भाव पर हुई मुनाफावसूली से आज शेयर बाजार में भारी गिरावट रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 616.75 अंक का गीता लगाकर 74 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 73,502.64 अंक रह गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 160.90 अंक का गोता लगाकर 22,332.65 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.24 प्रतिशत उतरकर 39,758.94 अंक और स्मॉलकैप 2.01 प्रतिशत टूटकर 43,754.51 अंक पर आ गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4082 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3039 में बिकवाली जबकि 925 में लिवाली हुई वहीं 118 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 33 कंपनियां लाल जबकि शेष 17 हरे निशान पर बंद हुई।

बीएसई में हेल्थकेयर समूह की 0.09 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर 19 समूहों में गिरावट रही। इस दौरान कमोडिटीज 1.11, ऊर्जा 1.15, इंडस्ट्रियल्स 1.03, दूरसंचार 2.40, यूटिलिटीज 1.25, बैंकिंग 1.12, धातु 1.39, पावर 1.08 और रियल्टी समूह के शेयर 1.16 प्रतिशत कमजोर रहे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.33, जर्मनी का डैक्स 0.65 और जापान का निक्केई 2.19 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 1.43 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.74 प्रतिशत की तेजी रही।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 57 अंक की बढ़त के साथ 74,175.93 अंक पर खुला और लिवाली की बदौलत 74,187.35 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद शुरू हुई मुनाफावसूली के दबाव में यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 73,433.91 अंक के निचले स्तर तक गिर गया। अंत में पिछले दिवस के 74,119.39 अंक के मुकाबले 0.83 प्रतिशत की गिरावट लेकर 73502.64 अंक पर रहा।

निफ्टी भी 24 अंक बढ़कर 22,517.50 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,526.60 अंक के उच्चतम जबकि 22,307.25 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,493.55 अंक की तुलना में 0.72 प्रतिशत टूटकर 22,332.65 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में पावरग्रिड 2.53, टाटा स्टील 2.38, एसबीआई 1.86, एचडीएफसी बैंक 1.33, एनटीपीसी 1.18, टाटा मोटर्स 1.09, इंफोसिस 1.08, एलटी 1.04, रिलायंस 0.91, आईसीआईसीआई बैंक 0.91, मारुति 0.85, एक्सिस बैंक 0.67, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.30, विप्रो 0.28 और एचसीएल टेक 0.01 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, नेस्ले इंडिया 2.05, बजाज फिन सर्व 0.83, बजाज फाइनेंस 0.29, टीसीएस 0.28, एशियन पेंट 0.25, अल्ट्रासिमको 0.18, भारती एयरटेल 0.06 और टेक महिंद्रा के शेयर 0.06 प्रतिशत के लाभ में रहे।

सूरज

वार्ता

More News
विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

28 Apr 2024 | 11:51 AM

मुंबई 28 अप्रैल (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में गिरावट आने से 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर कम होकर लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 640.3 अरब डॉलर रह गया।

see more..
फेड के निर्णय पर रहेगी बाजार की नजर

फेड के निर्णय पर रहेगी बाजार की नजर

28 Apr 2024 | 11:26 AM

मुंबई 28 अप्रैल (वार्ता) भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों की दमदार लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह करीब एक प्रतिशत तक की बढ़त पर रहे घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक पर नजर रहेगी।

see more..
image