Friday, Apr 26 2024 | Time 06:14 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


मारुति की इलेक्ट्रिक कार 2020 में

मारुति की इलेक्ट्रिक कार 2020 में

नयी दिल्ली 21 दिसम्बर (वार्ता) जापान की सुजुकी और टोयटा ने संयुक्त उद्यम गठित किया है जिसके तहत देश की अग्रणी यात्री कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड 2020 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में उतारेगी।

कंपनी के अध्यक्ष आर.सी. भार्गव ने आज यहां सालाना बैठक में संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि पूरी संभावना है कि 2020 में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में नजर आयेगी।
सुजुकी और टोयटा ने इलेक्ट्रिक कार के लिए पिछले महीने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं।
दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक कार पर आगे काम करेगीं और 2020 तक यह सडकों पर उतरी जायेगी।
इलेक्ट्रिक कार की बिक्री भारतीय बाजार में मारुति करेगी।

दोनों कंपनियों के बीच हुये समझौते के तहत वह भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार उतारने की संभावनाओं पर काम करेंगी।

श्री भार्गव ने बताया कि यह 2030 तक कंपनी के पूरी तरह इलेक्ट्रिफिकेशन के लक्ष्य के अनुरूप होगा।
उन्होंने कहा कि यह संयुक्त उद्यम मारुति के लिए फायदेमंद होगा।
दोनों कंपनियों के पास इलेक्ट्रिक कार की प्रौद्योगिकी है जबकि मारुति के पास यह तकनीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक कार के बारे में भारतीय बाजार में उपभोक्ताओं की क्या सोच है इसके बारे में कंपनी एक सर्वेक्षण करेगी।
यह सर्वेक्षण अगले दो-तीन सप्ताह के दौरान शुरू कर दिया जायेगा।
इस सर्वे से संयुक्त उद्यम को भारतीय बाजार के लिए इलेक्ट्रिक कार के अनुसंधान और विकास में मदद मिलेगी।

इलेक्ट्रिक कारों की कीमत के बारे में पूछे गए सवाल पर श्री भार्गव ने कहा कि आरंभ में यह महंगी होगी, लेकिन ज्यों-ज्यों कंपनी इनका घरेलू स्तर पर उत्पादन शुरू कर देगी और दाम नीचे आने लगेंगे।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक कार के लिए इकोसिस्टम विकसित करने की बहुत जरूरत होगी जिससे इनकी लाइफ बनी रहे।
यह तंत्र संयुक्त उद्यम विकसित करेगा।
इलेक्ट्रिक कार के लिए बैट्री का उत्पादन मारुति के गुजरात स्थित संयंत्र में किया जायेगा।

 

निसान

निसान ने लाँच की नयी किक्स , कीमत 9.55 लाख रुपये से शुरू

नयी दिल्ली 22 जनवरी (वार्ता) प्रीमियम वर्ग के यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी निसान इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नयी कार किक्स लाँच करने की घोषणा की है, जिसकी शुरूआती कीमत 9.55 लाख रुपये है।

2018

2018 में सुस्त पड़ी यात्री वाहनों की बिक्री

नयी दिल्ली 14 जनवरी (वार्ता) यात्री वाहनों की बिक्री में दूसरी छमाही में गिरावट के कारण पिछले साल जनवरी से दिसंबर के बीच इसमें मात्र पाँच प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी।

जॉन

जॉन डीयर ने लाँच किया छोटा टैक्ट्रर 3028 ईएन

पुणे 19 दिसंबर (वार्ता) कृषि उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी जॉन डीयर ने भारतीय बाजार में 20 वर्ष पूरे होने के साथ ही चालू वर्ष में एक लाख ट्रैक्टर बनाने का आंकड़ा पार करने के मौके पर फलों की खेती के लिये उपयोगी फोर व्हील ड्राइव 28 अश्वशक्ति वाला छोटा ट्रैक्टर 3028 ईएन लाँच किया है।

स्कोडा

स्कोडा ने लॉन्च की नयी कार रेपिड ओएनवाईएक्स

नयी दिल्ली 20 सितंबर (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में नयी कार रेपिड ओएनवाईएक्स लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी अखिल भारतीय स्तर पर शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.75 लाख रुपये है।

मारुति

मारुति के कार मालिकों के लिए कंपनी की नयी सेवा. मौके पर ही पहुंचेगा मैकेनिक

नयी दिल्ली 24 अगस्त (वार्ता) देश की अग्रणी यात्री कार कंपनी के मालिकों के लिए अच्छी खबर है।

नौ

नौ महीने में पहली बार घटी यात्री वाहनों की बिक्री

नयी दिल्ली 10 अगस्त (वार्ता) घरेलू बाजारों में यात्री वाहनों की बिक्री साल-दर-साल आधार पर नौ महीने में पहली बार घटकर जुलाई में 2,90,960 इकाई रह गयी।

यामाहा

यामाहा ने पेश किया सिग्नस रे जेडआर का नया संस्करण

नयी दिल्ली 16 जुलाई (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा इंडिया मोटर ने सिग्नस रे जेडआर स्कूटर का ‘स्ट्रीट रैली’ संस्करण भारतीय बाजार में पेश किया है जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 57,898 रुपये है।

वोल्वो

वोल्वो का कॉम्पेक्ट लक्जरी एसयूवी एक्ससी40 लॉच , कीमत 39.9 लाख रुपये

नयी दिल्ली 04 जुलाई( वार्ता) लक्जरी यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी वोल्वो कार इंडिया ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपना कॉम्पेक्ट लक्जरी स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) एक्स सी 40 लाॅच करने की घोषणा की है जिसकी अखिल भारतीय एक्स शो रूम कीमत 39.9 लाख रुपये हैै।

होण्डा

होण्डा ने लॉच की नयी एक्टिवा 125

नयी दिल्ली 04 जुलाई (वार्ता) दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इण्डिया ने बुधवार को अपने लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा 125 का 2018 संस्करण लॉच करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 59,621 रुपये है।

होण्डा

होण्डा ने लॉच की नयी एक्टिवा 125

नयी दिल्ली 04 जुलाई (वार्ता) दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इण्डिया ने बुधवार को अपने लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा 125 का 2018 संस्करण लॉच करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 59,621 रुपये है।

होण्डा ने लॉच की नयी एक्टिवा 125

होण्डा ने लॉच की नयी एक्टिवा 125

नयी दिल्ली 04 जुलाई (वार्ता) दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इण्डिया ने बुधवार को अपने लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा 125 का 2018 संस्करण लॉच करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 59,621 रुपये है।

स्कोडा ने लॉन्च की नयी कार रेपिड ओएनवाईएक्स

स्कोडा ने लॉन्च की नयी कार रेपिड ओएनवाईएक्स

नयी दिल्ली 20 सितंबर (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में नयी कार रेपिड ओएनवाईएक्स लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी अखिल भारतीय स्तर पर शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.75 लाख रुपये है।

15 राज्य और दो केन्द्र शासित प्रदेशों में होंडा बनी नंबर वन

15 राज्य और दो केन्द्र शासित प्रदेशों में होंडा बनी नंबर वन

नयी दिल्ली 23 दिसंबर (वार्ता) दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने वर्ष 2017 में देश के 15 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेशों में नबंर एक दोपहिया ब्रांड बन जाने का दावा किया है।

होंडा ने पेश की न्यू होंडा अमेज

होंडा ने पेश की न्यू होंडा अमेज

नयी दिल्ली 03 मार्च (वार्ता) प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी होडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने घरेलू बाजार में आज न्यू हाेंडा अमेज लांच की है जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत पाँच लाख 29 हजार 900 रुपये से आठ लाख 19 हजार 900 रुपये तक है।

image