Friday, Apr 26 2024 | Time 12:22 Hrs(IST)
image
Sports


मैरीकॉम और लवलीना सेमीफाइनल में, दो पदक पक्के

मैरीकॉम और लवलीना सेमीफाइनल में, दो पदक पक्के

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (वार्ता) ओलंपिक पदक विजेता स्टार मुक्केबाज़ एमसी मैरीकॉम और लवलीना बोर्गोहेन ने मंगलवार को आईबा विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए दो पदक पक्के कर दिए जबकि मनीषा मौन और भाग्यवती काचारी को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
35 साल की मैरीकॉम ने अपने 45-48 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चीन की वू यू को 5-0 से पराजित करने के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैरीकॉम ने अपना मुकाबला 30-27, 29-28, 30-27, 29-28, 30-27 से जीता। उन्होंने इसी के साथ अपना सातवां विश्व चैंपियनशिप पदक पक्का कर लिया जिससे वह इस टूर्नामेंट की सबसे सफल मुक्केबाज़ बन गयी हैं।
मैरीकॉम पांच बार विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण विजेता रही हैं। उन्होंने वर्ष 2002 अंताल्या, 2005 पोडोल्स्क, 2006 नयी दिल्ली, 2008 निंग्बो सिटी, 2010 ब्रिजटाउन में खिताब जीते थे जबकि 2001 के स्क्रांटन में पहले संस्करण में उन्होंने रजत पदक जीता था। हालांकि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता वर्ष 2010 के बाद आईबा चैंपियनशिप में पहले खिताब की तलाश में हैं।
मणिपुरी मुक्केबाज़ यदि इस बार भी स्वर्ण तक पहुंचती हैं तो आयरलैंड की केटी टेलर के पांच विश्व खिताब के रिकार्ड को पीछे छोड़ देगी। वह अपने रिकार्ड छठे स्वर्ण से दो कदम दूर हैं और सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर कोरिया की किम हयांग मी की चुनौती का सामना करने उतरेंगी। हयांग ने अपने क्वार्टरफाइनल मैच में कोरिया की बाक चोरोंग को हराया था।
लवलीना ने भी अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 64-69 किग्रा वेल्टरवेट वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की फ्रांसिस केई स्कॉट को 5-0 से पराजित किया। लवलीना ने यह मुकाबला 30-27, 29-28, 30-27,30-27,30-27से जीता। लवलीना का सेमीफाइनल में ताइपे की निएन चिन चेन से मुकाबला होगा।
इस बीच 54 किग्रा बैंटम वजन वर्ग में मनीषा को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्टोइका पेत्रोवा के हाथों 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ गयी। मनीषा को पेत्रोवा ने 30-27, 29-28, 30-27, 27-30, 30-27 से हराया।
भाग्यवती लाइट हैवी 81 किग्रा में कोलंबिया की जेसिका सिनिस्टेरा से नजदीकी मुकाबले में 2-3 से हार गयीं। कोलम्बियाई मुक्केबाज ने यह मुकाबला 29-28, 29-28, 27-30, 29-28, 28-29 से जीता।
 

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image