Wednesday, May 8 2024 | Time 21:55 Hrs(IST)
image
खेल


मयंक को वनडे टीम में मिली शिखर की जगह

मयंक को वनडे टीम में मिली शिखर की जगह

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (वार्ता) जबरदस्त फार्म में चल रहे बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को चोटिल शिखर धवन की जगह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के लिये भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।

अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मयंक को चोटिल शिखर की जगह वनडे टीम में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

धवन को घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान दिल्ली की ओर से महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुये बायें घुटने में गहरा कट लग गया था। धवन इसी कारण से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मौजूदा ट्वंटी 20 सीरीज़ से भी बाहर हैं जिसमें संजू सैमसन को उनकी जगह शामिल किया गया था।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम के अनुसार धवन के घुटने में लगे टांके हटा दिये गये हैं लेकिन उनकी जख्म भरने में अभी समय लगेगा और उन्हें मैच के लिये पूरी तरह से तैयार होने के लिये पूरी तरह फिट होने की जरूरत है जिसमें अभी और समय लग सकता है। हालांकि बोर्ड ने जारी जानकारी में नहीं बताया कि धवन कब तक वापसी करेंगे।

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जानी है जिसका पहला मैच चेन्नई में 15 दिसंबर, दूसरा मैच 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम और तीसरा मैच कटक में 22 दिसंबर को खेला जाएगा।

मयंक फिलहाल डिंडीगुल में रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में कर्नाटक के लिये तमिलनाडु के खिलाफ खेल रहे हैं। उनके राष्ट्रीय टीम में शामिल किये जाने से अब वह 17 दिसंबर से शुरू हो रहे रणजी मैचों के दूसरे राउंड में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। यह इस वर्ष लगातार दूसरा मौका है जब मयंक को वनडे टीम में किसी खिलाड़ी की जगह शामिल किया गया है।

इससे पहले उन्हें ऑलराउंडर विजय शंकर की जगह विश्वकप में जगह मिली थी जिन्हें अंगूठे में चोट लगी थी।

प्रीति

जारी वार्ता

image