Thursday, May 2 2024 | Time 01:09 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


महबूबा मुफ्ती ने किया चुनाव प्रचार का शंखनाद

महबूबा मुफ्ती ने किया चुनाव प्रचार का  शंखनाद

श्रीनगर, 16 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव प्रचार का शंखनाद किया।

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में सात मई को तीसरे चरण में मतदान होगा। सुश्री मुफ्ती का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार एवं गुज्जर नेता मियां अल्ताफ से है।

पीडीपी अध्यक्ष ने आज वाची ज़ैनपोरा शोपियां से रोड शो शुरू किया, जिनके साथ श्रीनगर लोकसभा उम्मीदवार वहीद पारा सहित पार्टी नेता भी थे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पूरे कश्मीर को जेल में बदल दिया गया है और चुनाव की घोषणा के साथ ही गिरफ्तारियां शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा,“संसदीय चुनाव से पहले सैकड़ों युवाओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और उनके खिलाफ सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। हाल ही में शोपियां इलाके में आतंकवादियों ने एक टूरिस्ट गाइड को गोली मारकर घायल कर दिया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सुरक्षा बल सैकड़ों युवाओं को पकड़ लेंगे और उन पर पीएसए के तहत मामला दर्ज करेंगे और उन्हें सलाखों के पीछे भेज देंगे। ”

उन्होंने कहा कि यह केवल दक्षिण कश्मीर के शोपियां या पुलवामा जिलों में ही नहीं बल्कि पूरी घाटी में हो रहा है। सुरक्षा बलों ने चुनाव से पहले युवाओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। अगर अधिकारी एक तरफ दावा करते हैं कि सब कुछ ठीक है, तो दूसरी तरफ उन्होंने युवाओं को गिरफ्तार करना क्यों शुरू कर दिया है। यहाँ घुटन का माहौल बना हुआ है। कोई भी स्वच्छंद सांस नहीं ले सकता है और किसी को भी राय देने पर भी प्रतिबंध है। उन्होंने कहा, “इस थोपी गई चुप्पी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए मैंने आज से अभियान शुरू किया है।”

आशा, उप्रेती

वार्ता

More News
साजिश के तहत बढ़ायी गयी अनंतनाग-राजौरी मतदान की तारीख: उमर

साजिश के तहत बढ़ायी गयी अनंतनाग-राजौरी मतदान की तारीख: उमर

01 May 2024 | 4:55 PM

श्रीनगर, 01 मई (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव टालना एक सोची-समझी साजिश है, जिसका मकसद गुज्जर और बकरवाल मतदाताओं के एक बड़े हिस्से को मतदान से वंचित रखना है।

see more..
जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने बारामूला में पाकिस्तान स्थित सात आतंकवादियों की संपत्ति कुर्क की

जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने बारामूला में पाकिस्तान स्थित सात आतंकवादियों की संपत्ति कुर्क की

01 May 2024 | 11:51 AM

श्रीनगर, 01 मई (वार्ता) जम्मू कश्मीर में पुलिस ने बुधवार को बारामूला जिले में पाकिस्तान में रह रहे सात आतंकवादियों की संपत्ति कुर्क की। पुलिस ने कहा कि उरी के विभिन्न गांवों के सात आतंकी आकाओं की लाखों रुपये की कीमत वाली आठ कनाल, छह मरला और दो सेरसाई जमीन है ये आतंकी अब पाकिस्तान में हैं। पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई अतिरिक्त सत्र न्यायालय बारामूला से आदेश प्राप्त करने के बाद की गई।

see more..
image