Friday, Apr 26 2024 | Time 20:18 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर में पेयजल किल्लत को लेकर जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन

अलवर में पेयजल किल्लत को लेकर जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन

अलवर 23 जून (वार्ता) राजस्थान में अलवर शहर में पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है।

अलवर के जगन्नाथ मंदिर के समीप रंग भरियों की गली के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और एक ज्ञापन देकर पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की।

जिला प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जलदाय विभाग के अधिकारियों को भेज कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। रंग भरियो की गली निवासी बीना गुप्ता ने बताया कि इस वार्ड में गत आठ महीनों से पानी नहीं आ रहा है। बच्चे नौकरी पर चले जाते हैं पीछे से हम पानी के लिए इधर-उधर परेशान होते हैं। इस दौरान पानी के लिए तीसरी बार प्रार्थना पत्र दिया गया है। लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं करते । इसी तरह अन्य लोगों का कहना था कि लोगों ने जगह-जगह सड़क खोद रखी है और पानी नहीं आ रहा है। कई लोगों ने अवैध रूप से कनेक्शन ले रखे हैं। बिल एक का आता है और कनेक्शन दो-दो तीन-तीन ले रखे हैं ।

जैन जोरा

वार्ता

image