Friday, Apr 26 2024 | Time 08:36 Hrs(IST)
image
खेल


मीराबाई चानू ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का किया दौरा

मीराबाई चानू ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का किया दौरा

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (वार्ता) टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता वेट लिफ्टर सैखोम मीराबाई चानू ने सोमवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक भारतीय से बलिदान और वीरता के प्रतीक का दौरा करने का आग्रह किया।

40 एकड़ के ओपन एयर मेमोरियल में अपनी यात्रा के दौरान मीराबाई ने कहा, "दिल्ली में आमतौर पर मैं टूर्नामेंट खेलने के लिए आई हूं, लेकिन इस बार मैंने इस यात्रा को अपने कार्यक्रम में शामिल किया है। यह स्थान न केवल सशस्त्र बलों बल्कि हर भारतीय को गर्व प्रदान करता है।"

उन्होंने कहा, "मैं इस बात से खुश हूं कि कैसे इस स्मारक के निर्माण ऐतिहासिक 'चक्रव्यूह' से प्रेरित है और इसमें देश के सपूतों द्वारा लड़े गए युद्ध के दृश्यों को दर्शाते हुए कांस्य भित्ति चित्रों से सजी दीवारें हैं।"

मीराबाई ने कहा, "यहां आने के बाद मुझे लगा कि हर भारतीय को अपने जीवन में कम से कम एक बार इस जगह की यात्रा करनी चाहिए।"

इस बीच भारतीय वेट लिफ्टर ने शहीद मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्हें शांति काल के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है। सिंह मारीबाई के मूल राज्य मणिपुर से हैं।

गौरतलब है कि स्मारक 1947 के बाद से भारत के गौरवशाली युद्ध इतिहास को दर्शाते है। इसमें युद्ध के गुमनाम नायकों की कहानियों, यात्रा और संघर्षों को अनुवादित किया गया है।

दानिश राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image