Friday, May 3 2024 | Time 12:02 Hrs(IST)
image
भारत


जनता की गाढ़ी कमाई मोदी सरकार ने बैंकों से लूटी: कांग्रेस

जनता की गाढ़ी कमाई मोदी सरकार ने बैंकों से लूटी: कांग्रेस

नयी दिल्ली 01 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि उन्होंने बैंकों के जरिये जनता की कमाई को लूटा है और बैंकिंग प्रणाली को नोटबंदी जैसे कदम उठा कर ध्वस्त किया है।

श्री खडगे ने कहा, "मोदी की गारंटी जन-धन की लूट है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, आज आप बैंकों की बात कर रहे थे। नोटबंदी से बैंकिंग प्रणाली को धराशायी करने में आप की सरकार ने महारत पाई है।"

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीति जन विरोधी रही है और सिर्फ जनता की कमाई को उसने बैंकों के माध्यम से लूटा है। मोदी सरकार को अन्नदाताओं की फिक्र नहीं है जबकि उद्योगपतियों का ऋण माफ किया जा रहा है।

श्री खडगे ने कहा, "आपकी सरकार ने पिछले चार साल में बैंकों में न्यूनतम बैलेंस ना रखने पर जनता की जेब से 35,000 करोड़ लूटे। ग़ौरतलब है कि 2012 में कांग्रेस-यूपीए सरकार के दौरान मासिक औसत बैलेंस पर चार्ज खत्म कर दिया था, जिसे 2016 में मोदी सरकार फ़िर से वसूलने लगी। मोदी सरकार ने खुद का पैसा एटीएम बैंक से निकलवाने और जमा कराने पर टैक्स लगाया।"

उन्होंने कहा, "किसानों का कर्ज़ा तो आप माफ़ करते नहीं पर पिछले छह वर्षों में ही आपकी सरकार ने बड़े-बड़े धन्नासेठों के 19 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ किये हैं। पिछले छह वर्षों में ही मोदी सरकार ने ऋण नहीं लौटाने के इच्छुक लोगों के तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक के ऋण माफ किए हैं। क्यों। जन-धन खातों में 20 प्रतिशत खाते निष्क्रिय पड़े हैं।"

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "मोदी साहेब, देश की अर्थव्यवस्था में बैंकों का बड़ा योगदान होता है, और आपने असंगठित क्षेत्र और एमएसएमई को तबाह करने के लिए बैंकों का इस्तेमाल किया है। जनता की गाढ़ी कमाई बैंकों के द्वारा लूटी है। इस चुनाव में भाजपा को - 'जनता माफ नहीं करेगी।"

अभिनव, यामिनी

वार्ता

More News
कांग्रेस ने लद्दाख से नामग्याल को दिया टिकट

कांग्रेस ने लद्दाख से नामग्याल को दिया टिकट

03 May 2024 | 10:26 AM

नयी दिल्ली, 02 मई (वार्ता) कांग्रेस ने लद्दाख संसदीय सीट से वरिष्ठ नेता त्सेरिंग नामग्याल को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख संसदीय क्षेत्र से श्री नामग्याल के नाम का चयन किया है।

see more..
भारत की महिला सरपंच शुक्रवार को खड़ी होगी संयुक्तराष्ट्र में एक मंच पर

भारत की महिला सरपंच शुक्रवार को खड़ी होगी संयुक्तराष्ट्र में एक मंच पर

03 May 2024 | 10:26 AM

नयी दिल्ली, 02 मई (वार्ता) संयुक्तराष्ट्र के जनसंख्या एवं विकास आयोग (यूएनसीपीडी) के 57वें अधिवेशन में भाग ले रहे भारतीय दल में देश की पंचायती राज संस्थाओं की प्रतिनिधि भी शामिल हैं जो वहां शुक्रवार को स्वस्थ एवं समावेशी विकास के लिए स्थानीय स्तर पर मिहिला प्रतिनिधियों की भूमिका के बारे में अपने अनुभव प्रस्तुत करेंगी।

see more..

--------

03 May 2024 | 9:10 AM

see more..
राहुल रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे , अमेठी से किशोरीलाल शर्मा

राहुल रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे , अमेठी से किशोरीलाल शर्मा

03 May 2024 | 10:26 AM

नयी दिल्ली 03 मई (वार्ता) तमाम उहापोह के बाद कांग्रेस ने शुकवार को सर्वाधिक हाईप्रोफाइल संसदीय सीट रायबरेली से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अमेठी से किशोरीलाल शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया।

see more..
image