Friday, May 3 2024 | Time 20:48 Hrs(IST)
image
भारत


मोदी ने लू से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की

मोदी ने लू से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की

नयी दिल्ली 11 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को यहां एक बैठक में गर्मी के मौसम में लू से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।

श्री मोदी को बैठक में अप्रैल से जून तक की गर्मी के मौसम के पूर्वानुमान और तापमान के बारे में जानकारी दी गई। यह बताया गया कि देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान के सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है।

बैठक में इस मौसम में जरूरी दवाओं, तरल पदार्थ, आइस पैक, ओआरएस और पीने के पानी के संदर्भ में स्वास्थ्य क्षेत्र में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई।

लोगों को जागरूक करने के लिए टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया जैसे सभी प्लेटफार्मों के माध्यम से विशेष रूप से क्षेत्रीय भाषाओं में आवश्यक जागरूकता सामग्री के समय पर प्रसार पर जोर दिया गया। इस बार सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की उम्मीद है और इसी समय आम चुनाव भी हो रहे हैं इसलिए यह महसूस किया गया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी की गई सलाह का क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद किया जाए और इन्हें व्यापक रूप से प्रसारित किया जाए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र, राज्य और जिला स्तर पर सरकार के सभी अंगों और विभिन्न मंत्रालयों को इस दिशा में तालमेल के साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने अस्पतालों में पर्याप्त तैयारी के साथ-साथ जागरूकता पर भी जोर दिया। उन्होंने गर्मी के मौसम में जंगलों में लगने वाली आग का जल्दी पता लगाने और उसे बुझाने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।

बैठक में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, गृह सचिव, मौसम विज्ञान विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने भाग लिया।

संजीव, उप्रेती

वार्ता

More News
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम राहत देने पर विचार करने का दिया संकेत

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम राहत देने पर विचार करने का दिया संकेत

03 May 2024 | 7:56 PM

नयी दिल्ली, 03 मई (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित कथित धनशोधन एक मामले में गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर अंतरिम जमानत देने पर विचार करने का शुक्रवार को संकेत दिया।

see more..
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर ईडी,सीबीआई से मांगा जवाब

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर ईडी,सीबीआई से मांगा जवाब

03 May 2024 | 7:54 PM

नयी दिल्ली 03 मई (वार्ता) दिल्ली उच्च न्यायालय ने आबकारी नीति से जुड़े कथित शराब घोटाला मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को शुक्रवार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

see more..
‘मां कहती है कि हमारा परिवार रायबरेली में होता है पूरा’: प्रियंका

‘मां कहती है कि हमारा परिवार रायबरेली में होता है पूरा’: प्रियंका

03 May 2024 | 7:37 PM

नयी दिल्ली, 03 मई (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली के मतदाताओं से अपने भाई एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जिताने की भावुक अपील करते हुए आज कहा कि उनकी मां सोनिया गांधी कहती हैं कि गांधी परिवार दिल्ली में नहीं रायबरेली में पूरा होता है।

see more..
मां ने भरोसे से सौंपी मुझे अपनी कर्मभूमि रायबरेली : राहुल

मां ने भरोसे से सौंपी मुझे अपनी कर्मभूमि रायबरेली : राहुल

03 May 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली, 03 मई (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार की परंपरागत रायबरेली सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद शुक्रवार कहा कि उनकी मां सोनिया गांधी ने भरोसे से उन्हें अपनी कर्मभूमि सौंपी है और वह उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

see more..
एनआईए ने थलपुझा फायरिंग मामले में आरोप पत्र दायर किया

एनआईए ने थलपुझा फायरिंग मामले में आरोप पत्र दायर किया

03 May 2024 | 7:11 PM

नयी दिल्ली 03 मई (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के थलपुझा इलाके में विशेष अभियान समूह के कमांडो पर फायरिंग से संबंधित मामले में नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के चार कैडरों के खिलाफ शुक्रवार को आरोपपत्र दायर किया।

see more..
image